jobji.in

jobji.in

Sukma Recruitment 2024 :-सुकमा में जिला समन्वयक एवं परियोजना समन्वयक के पदों पर भर्ती

Office Collector Sukma Recruitment 2024: कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास शाखा) जिला – सुकमा द्वारा आकांक्षी जिला अंतर्गत” व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 01.04.2024 को समय प्रातः 10:30 बजे से आवेदक उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले कर आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

पदों के नाम  

  • जिला समन्वयक
  • परियोजना समन्वयक

पदों की संख्या – कुल 06 पद

विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास शाखा) जिला – सुकमा

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 13-03-2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 01-04-2024

शैक्षिक योग्यता: 

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से स्नातक एवं कंप्यूटर का व्यावहारिक ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा:

अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक न हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 की स्थिति में की जावेगी।

चयन प्रक्रिया:–

  • जिला समन्वयक – वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए अधिकतम 40 अंक
  • परियोजना समन्वयक – साक्षात्कार पर 60 अंक निर्धारित रहेंगे।

इच्छुक आवेदक दिनांक 01.04.2024 को कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे कक्ष क्रमांक 46 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर, कुम्हाररास जिला सुकमा में स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

कार्यालय कलेक्टर सुकमा भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official Notification

Leave a comment

free books

Expensive books became free

All important books & notes Download for free in one place.