jobji.in

jobji.in

RRB Technician Recruitment 2024 : रेलावे बोर्ड में टेकनिशीयन ग्रेड 01 और टेकनिशीयन ग्रेड 03 की भर्ती

RRB Technician Recruitment 2024 : रेलवे मंत्रालय भर्ती बोर्ड के द्वारा टेकनिशीयन ग्रेड 01 और टेकनिशीयन ग्रेड 03 के 9144 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 08.04.2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है ।

RRB Technician Recruitment 2024 : Notification Details

पदों के नाम 

पद का नामसंख्या
टेकनिशीयन ग्रेड 011092 पद
टेकनिशीयन ग्रेड 038052 पद
कुल पद9144 पद

आवेदन शुल्क 

इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से रू 500/- और ST /SC आवेदकों से रू 250/- आवेदन शुल्क लिया जाएगा ।

आयु सीमा 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष तक होनी चाहिए ।

शैक्षणिक योग्यता 

  • किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से Degree / Diploma / Engineering अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए ।

वेतनमान 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹19,900-29,200 वेतनमान दिया जायेगा ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

आवेदन प्रक्रिया 

  • इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन (Online) के माधयम से आवेदन कर सकते हैं
  • इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें ।

चयन प्रक्रिया 

इस Govt Job में उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा / साक्षात्‍कार / अनुभव / दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जायेगा ।

Important Links For RRB Technician Recruitment

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म

Leave a comment

free books

Expensive books became free

All important books & notes Download for free in one place.