jobji.in

jobji.in

Raipur Police Department Recruitment 2024: रायपुर पुलिस विभाग में प्राचार्य-सह-अध्यापक एवं आया के पदों पर भर्ती

Raipur Police Department Recruitment 2024: यह सूचित किया जाता हैं कि इस ग्रुप केन्द्र द्वारा संचालित मांटेसरी स्कूल में प्राचार्य-सह-अध्यापक एवं 01 आया के रिक्त पदों को भरने की आवश्यकता है। जिसके लिए अस्थाई नियुक्ति के संबंध में इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की योग्यताएं निम्न प्रकार से होनी चाहिए:-

Raipur Police Department Recruitment 2024

प्राचार्य-सह-अध्यापक:-

  1. माध्यमिक पास एवं नर्सरी टीचर ट्रेनिंग या
  2. जे.बी.टी. / अन्य टीचर कोर्स या
  3. स्नातक एवं बी.एड या
  4. स्नातक एवं पढ़ाने का अनुभव।

आया के लिए:- किसी नर्सरी स्कूल में बच्चों की देखभाल करने का अनुभव होना चाहिए।

मानदेय:-

प्राचार्य-सह-अध्यापक – रू. 8,000/- प्रतिमाह
आया – रू. 4,000/- प्रतिमाह

इच्छुक उम्मीदवार जो Civilian एवं केरिपुबल से सेवा निवृत्त अथवा कार्यरत कार्मिक के बच्चे / रिश्तेदार, अपना आविदन पत्र (Bio Data), शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभवों का उल्लेख करते हुए पूर्ण विवरण के साथ दिनांक 12/04/2024 को 16:00 बजे तक ग्रुप केन्द्र रायपुर के मुख्य कार्यालय में जम करवाना सुनिश्चित करें। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 12/04/2024 होगी एवं दिनांक 16/04/2024 को 11:00 बजे नियुक्ति हेतु साक्षात्कार किया जायेगा। प्राचार्य-सह-अध्यापक एवं आया का कार्यकाल अस्थाई रहेगा तथा ये सभी कभी भी स्थाई करने हेतु मांग नहीं करेंगे।

रायपुर पुलिस विभाग भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official Notification
Letest Govt. JobsClick here
Telegram GroupClick here
Whatsapp ChannalClick here

Leave a comment

free books

Expensive books became free

All important books & notes Download for free in one place.