jobji.in

jobji.in

Medical and Health Department Mahasamund Recruitment 2024: स्वास्थ्य विभाग महासमुंद में विभिन्न 73 पदों पर भर्ती

Medical and Health Department Mahasamund Recruitment 2024: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले हेतु स्वीकृत पदों के आधार पर जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने के लिए निम्नांकित रिक्त संविदा पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक  दिनांक 14/03/2024 से 24/03/2024 तक 11:59 बजे तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं।

पदों के नाम  

  • MO-Ayush (RBSK)
  • Pharmacists (RBSK)
  • ANM
  • Block Manager Account
  • TBHV (RNTCP)
  • Physiotherapist (NUHM)
  • Nursing Officer
  • Social Worker (NTCP)
  • Block Supervisor (VBD)
  • Laboratory Technician
  • (NVBDCP)
  • House Keeping
  • Tech Assistant-
  • Hearing impaired Children
  • Security Guard

पदों की संख्या – कुल 73 पद

विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – महासमुन्द (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 14-03-2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 24-03-2024

शैक्षिक योग्यता: 

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं कम्प्यूटर से संबंधित डिग्री/डिप्लोमा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से होना अनिवार्य है।

ऑनलाईन आवेदन के साथ अनिवार्य/वांछित शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की पूर्ण अंकसूची की स्व-प्रमाणित छायाप्रति अपलोड करना अनिवार्य है।

कार्यालय जिला रोजगार का जीवित पंजीयन अपलोड करें।

आयु सीमा:

संविदा भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 से की जावेगी।

इस आयु सीमा में सभी प्रकार की छूट सम्मिलित है। सिक्योरीटी गार्ड पद हेतु आयु सीमा 21 से 40 वर्ष होगी तथा अ.जा. एवं अ.ज.जा.वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 5 वर्ष की छूट होगी।

आयु सीमा 21 से 40 वर्ष होगी तथा अ.जा. एवं अ.ज.जा.वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 5 वर्ष की छूट होगी।

आरक्षण हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी की न्यूनतम उंचाई 160 सेमी होना अनिवार्य होगा। Security Guard हेतु शारीरिक नापजोख के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जावेंगा।

आवश्यक दस्तावेज:–

· आठवीं की अंकसूची।
· दसवीं की अंकसूची।
· बारहवीं की अंकसूची।
· स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षो/सेमेस्टर की अंकसूची।
· संबधित डिग्री/डिप्लोमा के समस्त वर्षो/सेमेस्टर की अंकसूची।
· संबधित काउंसिल/मण्डल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।
· सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
· मूल निवास प्रमाण पत्र।
· दिब्यांगता प्रमाण पत्र (लागू हो तो)।
· अनुभव प्रमाण पत्र (लागू हो तो)।
· वर्तमान नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र (लागू हो तो)।
· जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट (सिक्योरीटी गार्ड हेतु)।
· चरित्र प्रमाण पत्र (सिक्योरीटी गार्ड हेतु)।
· अन्य आवश्यक दस्तावेज (यदि लागू हो तो)।
(उपरोक्त कम अनुसार ही अभ्यर्थी स्वप्रमाणित वांछित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेंगें।)

How To Apply For Medical and Health Department Mahasamund Recruitment 2024

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन (Online) माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग महासमुंद भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official Notification
Apply Online

Leave a comment

free books

Expensive books became free

All important books & notes Download for free in one place.