शैक्षिक योग्यता:–
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम कक्षा-8वी की परीक्षा उर्त्तीण होना अनिवार्य है तथा यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी(बोली/स्थानीय भाषा(बोली) का ज्ञान होना चाहिए। सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें, साथ ही यदि किसी अन्य कार्य में विशेषज्ञता रखते हो जैसे ड्राईवर, कुक, इलेक्ट्रिशियन, फर्राश, माली एवं प्लम्बर के कार्य का शासकीय संस्थान, सार्वजनिक उपक्रम, या प्रायवेट कम्पनी में कम से कम 01 वर्ष के कार्य का अनुभव हो और संस्था प्रमुख द्वारा अनुभव प्रमाणपत्र संस्था प्रमुख द्वारा सील एवं हस्ताक्षर के साथ प्रदत्त किया गया हो, संलग्न किये जाने पर उन्हें प्राथमिकता दी जावेगी।
Family Court Raipur Recruitment 2024: प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, रायपुर के अंतर्गत आकस्मिकता स्थापना से वेतन पाने वाले कर्मचारी फर्राश, माली, वाटरमेन, चौकीदार एवं स्वीपर के निम्नांकित रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते है, जिसके अनुसार दिनांक 10/04/2024 तक कोरियर,पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
महिलाओं को नियमानुसार होरिजॉन्टल आरक्षण दिया जावेगा। किसी कारणवश महिला अभ्यर्थी का चयन न होने पर यदि पद रिक्त रह जाता है, तो ऐसे पद अग्रणित नहीं किये जावेंगे अपितु उसी प्रवर्ग के पुरूष उम्मीद्वार द्वारा भरे जा सकेंगे।
पदों के नाम – फर्राश, माली, वाटरमैन, चौकीदार एवं स्वीपर
पदों की संख्या – कुल 15 पद
विभाग का नाम – प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब नयायालय, रायपुर
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 15-03-2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10-04-2024
कुटुम्ब न्यायालय रायपुर भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-
Letest Govt. Jobs | Click here |
Telegram Group | Click here |
Whatsapp Channal | Click here |