भृत्य पद हेतु शुद्ध लेखन (ईमला) (द्वितीय चरण भाग-2) परीक्षा दिनांक 25/05/2023 को आयोजित की गई थी जिसमें कुल 412 अभ्यर्थियों में से 86 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 326 रही।
आयोग द्वारा भृत्य पद हेतु लिखित परीक्षा (प्रथम चरण भाग-1) तथा शुद्ध लेखन (ईमला) (द्वितीय चरण भाग-2) परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों एवं आवेदकों द्वारा दी गई अग्रमान्यता के आधार पर भृत्य (सामान्य प्रशासन विभाग एवं छ.ग. लोक सेवा आयोग) की चयन सूची जारी की जा रही हैं।
दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।
उपरोक्त पदों के चयन परिणाम आयोग की अधिकृत वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दिए गए हैं