CG Swasthya Vibhag Bharti 2024 : कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचनालय आयुर्वेद रापुर के द्वारा आयुष चिकित्सक, योग चिकित्सक, फार्मिस्ट, पंचकर्म थेरेपिस्ट, बहुउद्देश्य कार्यकर्ता, हॉस्पिटल एडमिनिस्त्रेटर, मोनिटरिंग एण्ड इवैल्यूवेशन कंसल्टेंट, डाटा असोसिएट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 08.01.2024 तक ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है ।
पदों के नाम
पद का नाम |
आयुष चिकित्सक |
योग चिकित्सक |
फार्मिस्ट |
पंचकर्म थेरेपिस्ट |
बहुउद्देश्य कार्यकर्ता |
हॉस्पिटल एडमिनिस्त्रेटर |
मोनिटरिंग एण्ड इवैल्यूवेशन कंसल्टेंट |
डाटा असोसिएट |
डाटा एंट्री ऑपरेटर |
कुल 173 पद |
आवेदन शुल्क
- इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से रू 850/- और ST /SC आवेदकों से रू 175/- आवेदन शुल्क लिया जाएगा ।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए ।
शैक्षणिक योग्यता
25 हजार से कम वेतन पाने वालों के लिए आवेदन शुल्क :-
- अनारक्षित – 300
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 200
- अनुसूचित जाति – 100
- अनुसूचित जनजाति – 100
25 हजार से अधिक वेतन पाने वालों के लिए आवेदन शुल्क :-
- अनारक्षित – 400
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 300
- अनुसूचित जाति – 200
- अनुसूचित जनजाति – 200
वेतनमान
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹15,000-60,000 रुपये वेतनमान दिया जायेगा ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन प्रारंभ : 24-01-2024
- अंतिम तिथि : 08-02-2024
आवेदन प्रक्रिया
- इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन ( Off – Line ) के माधयम से आवेदन कर सकते हैं
- इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें ।
चयन प्रक्रिया
इस Govt Job में उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा / साक्षात्कार / अनुभव / मेरिट लिस्ट / दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जायेगा ।