jobji.in

jobji.in

CG Police Constable Question Paper 2015:- सीजी पुलिस कांस्टेबल क्वेश्चन पेपर

CG Police Constable Question Paper 2015 PDF || सीजी पुलिस कांस्टेबल प्रश्न || CG Police GK Question Answer 2024

छत्तीसगढ़ में 2010 से 2024 तक में C G पुलिस का पेपर 4 बार ही हुआ है 2015 ,16,18,19 में हुआ है जिसका क्वेश्चन पेपर निचे है

CG Police Previous Year Question Paper In Hindi

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Police Exam 2015 के Previous Year Question Papers उपलब्ध कराएंगे ! जो आने वाली सभी Exams के लिये बहुत ही उपयोगी होंगी

छत्तीसगढ़ पुलिस लिखित पेपर 2015

1. राजेश का वेतन ₹8000 से बढ़कर ₹10000 हो जाता है, तो उसके वेतन में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई? 

(a) 15 

(b) 20 

(c) 25 

(d) 30 

2. एक कार को ₹ 90000 में क्रय कर 15% लाभ पर विक्रय किया गया, तो विक्रय मूल्य कितना होगा? 

(a) ₹103500 

(b) 104500 

(c) 102500 

(d) 101500 

3. यदि 40 व्यक्ति किसी कार्य को 12 दिन में करते हैं, तो 24 व्यक्ति इसी कार्य को कितने दिन में करेंगे? 

(a) 15 दिन 

(b) 20 दिन 

(c) 25 दिन

(d)  30 दिन 

4. यदि किसी महीने की 4 तारीख को शनिवार है, तो उसी महीने की 27 तारीख  को कौन-सा दिन होगा? 

(a) सोमवार 

(b) मंगलवार 

(c) बुधवार 

(d) गुरुवार 

5. पेट भोजन :: इंजन : ? 

(a) ईंधन 

(b) हवाई जहाज 

(c) कार

(d) मशीन 

6. व्यक्ति : समाज :: पुस्तक : ? 

(a) अध्ययन 

(b) पृष्ठ 

(c) पुस्तकालय

(d) ज्ञान 

7. 13, 22, 31, 40,……? 

(a) 47 

(b) 48 

(c) 49 

d) 50

8. यदि THEN को सांकेतिक भाषा में VFGL लिखा जाता है, तो WORD को  क्या लिखा जाएगा? 

(a) UQPF 

(b) YMTB 

(c) YMVB 

(d) VQFP 

9. ₹30, ₹150 का कितने प्रतिशत है? 

(a) 15 

(b) 120 

(c) 25 

(d) 30 

10. 3, 6 एवं 9 का चतुर्थ अनुपाती क्या होगा? 

(a) 16 

(b) 18 

(c) 20 

(d) 24 

11. यदि 7 पुस्तकों का मूल्य ₹ 84 हैं, तो एक दर्जन पुस्तकों का मूल्य क्या होगा? 

(a) ₹150 

(b) ₹175 

(c) ₹180 

(d) ₹144 

12. निम्न में से कौन-सी संख्या 9 से विभाजित होगी? 

(a) 179533 

(b) 169235 

(c) 179352 

(d) 179336 

13. निम्न में से कौन-सा वर्ष लीप वर्ष है? 

(a) 1989 

(b) 1904 

(c) 1901 

(d) इनमें से कोई नहीं 

14. कोई धन 5 वर्ष में दोगुना हो जाता है, तो ब्याज की दर क्या होगी ? 

(a) 20% 

(b) 15% 

(c) 25% 

(d) 10% 

15. यदि किसी घड़ी में 12:15 बज रहे हो, तो किसी दर्पण के सामने रखने पर प्रतिबिम्ब में कितने बजे होंगे?

(a) 11: 45 

(b) 12:45 

(c) 1:45 

(d) इनमें से कोई नहीं 

16. भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनः संरचना किस वर्ष की गई थी ?

(a) 1952

(b) 1953

(c) 1954 

(d) 1956

17. मृगतृष्णाएँ (Mirage) दिखाई देती हैं 

(a) उष्णकटिबन्धीय रेगिस्तानों में 

(b) महासागरों में 

(c) वनों में 

(d) समतापमण्डल में 

18. निम्नलिखित में कौन-सा देश भारत का पड़ोसी देश नहीं है? 

(a) म्यांमार 

(b) भूटान 

(c) नेपाल 

(d) जापान 

19. किलोवाट आवर एक यूनिट है 

(a) ऊर्जा की 

(b) शक्ति की

(c) बल की

(d) संवेग की 

20. एक आदमी 10 मी दूर से साफ नहीं देख पाता, वह किस रोग से ग्रसित है? 

(a) दूर दृष्टि 

(b) निकट दृष्टि (मायोपिया) 

(c) मोतियाबिन्द 

(d) दीर्घ दृष्टि (हाइपर मेट्रोपिया) 

21. भारत के पूर्वी तट पर स्थित बन्दरगाह (पत्तन) है 

(a) काण्डला और हल्दिया 

(b) हल्दिया और कोचीन 

(c) पारादीप और काण्डला 

(d) पारादीप और हल्दिया 

22. अपनी प्रसार की नीतियों के कारण भारत का नेपोलियन कहलाने वाला राजा 

(a) कुमारगुप्त 

(b) चन्द्रगुप्त प्रथम 

(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय 

(d) समुद्रगुप्त 

23. तम्बाकू का धुँआ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, क्योंकि इसमें होता है 

(a) कार्बन मोनो ऑक्साइड 

(b) निकोटिन 

(c) मेलाथीन 

(d) पॉलिसाइक्लीन ऐटोमैटिक हाइड्रोकार्बन 

24. भारत का स्थायी अनुसन्धान केन्द्र दक्षिण गंगोत्री कहाँ स्थित है? 

(a) हिमालय 

(b) हिन्द महासागर 

(c) अण्टार्कटिका 

(d ) अरब सागर 

25. निम्नलिखित में से किस राज्य की साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से भी कम है? 

(a) कर्नाटक 

(b) पश्चिम बंग 

(c) आन्ध्र प्रदेश 

(d) महाराष्ट्र 

26. निम्नलिखित में से किस फसल को प्लाण्टेशन क्रॉप कहा जाता है? 

(a) नारियल 

(b) कपास 

(c) गन्ना 

(d) चावल 

27. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नर्मदा नदी की घाटी का हिस्सा नहीं है? 

(a) मध्य प्रदेश 

(b) राजस्थान 

(c) गुजरात 

(d) महाराष्ट्र

 28. यह घोषणा किसने की थी “लोकतन्त्र ऐसी सरकार होती है, जो जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए हो।” 

(a) जॉर्ज वाशिंगटन 

(b) विन्सटन चर्चिल 

(c) अब्राहम लिंकन 

(d) थियोडोर रूजवेल्ट 

29. निम्न में से किसे रिक्टर स्केल पर मापा जाता है? 

(a) द्रव्य की सघनता 

(b) भूकम्प की तीव्रता 

(c) तूफानों का वेग 

(d) पर्वतों की ऊँचाई 

30. BT बीज का सम्बन्ध है 

(a) चावल से 

(b) गेहूँ से 

(c) कपास से 

(d) तिलहन से 

31. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक की न्यूनतम आयु क्या आवश्यक है? 

(a) 25 वर्ष 

(b) 30 वर्ष 

(c) 35 वर्ष 

(d) 18 वर्ष 

32. संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था? 

(a) पण्डित जवाहरलाल नेहरू 

(b) सरदार पटेल 

(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

(d) डॉ. बी आर अम्बेडकर 

33. भारत में सर्वप्रथम कौन यूरोपीय व्यापारी आया? 

(a) पुर्तगाली 

(b) अंग्रेज 

(c) डच

(d) फ्रांसीसी 

34. निम्न में से कौन-से सन्त महाराष्ट्र से थे? 

(a) वेदव्यास 

(b) त्यागराज 

(c) सन्त तुकाराम 

(d) मैत्रेयी 

35. पृथ्वी के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है ? 

(a) मंगल 

(b) शुक्र 

(c) बुध 

(d) चन्द्रमा 

36. दिन और रात कहाँ बराबर होते हैं? 

(a) कर्क रेखा पर 

(b) मकर रेखा पर 

(c) विषुवत रेखा पर 

(d) ध्रुवों पर 

37. विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है? 

(a) मिसीसिपी 

(b) नील 

(c) अमेजन 

(d) गंगा 

38. हमारा राष्ट्रीय चिह्न कहाँ से लिया गया है? 

(a) साँची स्तूप से 

(b) सिन्धु घाटी में मिले अवशेषों से 

(c) सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ से 

(d) गया स्थित बौद्ध विहार से 

39. अकबर का मकबरा कहाँ स्थित है? 

(a) आगरा 

(b) सिकन्दरा 

(c) फतेहपुर सीकरी 

(d) दिल्ली .

40. दलाल स्ट्रीट कहाँ स्थित है? 

(a) मुम्बई 

(b) दिल्ली .

(c) लन्दन 

(d) न्यूयॉर्क 

41. लोथल कहाँ स्थित है? 

(a) सिन्ध 

(b) गुजरात 

(c) राजस्थान 

(d) हरियाणा 

42. साइना नेहवाल किस खेल से सम्बन्धित है? 

(a) टेनिस 

(b) एथलेटिक्स 

(c) बैडमिण्टन 

(d) क्रिकेट 

43. चन्द्रगुप्त मौर्य ने जीवन के अन्तिम समय में किस धर्म को स्वीकार क लिया था? 

(a) जैन धर्म 

(b) बौद्ध धर्म 

(c) आजीवक .(d) वैदिक 

44. भक्ति आन्दोलन का जन्मदाता किसे माना जाता है? 

(a) शंकराचार्य 

(b) रामानुज 

(c) रामानन्द 

(d) कबीर 

45. भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?

(a) प्रत्यक्ष रूप से 

(b) राज्यसभा सदस्यों द्वारा 

(c) लोकसभा सदस्यों द्वारा 

(d) अप्रत्यक्ष मतदान से 

46. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है? 

(a) व्याख्यान की स्वतन्त्रता 

(b) संवैधानिक उपचार 

(c) समानता 

(d) सम्पत्ति 

47. लोकसभा सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु निर्धारित है 

(a) 18 वर्ष 

(b) 25 वर्ष 

(c) 21 वर्ष 

(d) 30 वर्ष 

48. आग बुझाने वाली गैस है 

(a) क्लोरीन

(b) अमोनिया 

(c) हाइड्रोजन 

(d) कार्बन डाइऑक्साइड 

 49. डायलिसिस किससे सम्बन्धित है? 

(a) लीवर 

(b) किडनी

(c) आँख 

(d) मस्तिष्क 

50. सामान्य स्वस्थ मनुष्य में हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है? 

(a) 72 

(b) 82 

(c) 92 

(d) 102 

51. इनमें से सबसे कठोर तत्व है 

(a) हीरा 

(b) प्लेटिनम 

(c) चाँदी 

(d) ग्रेफाइट 

52. इन्द्रधनुष में लाल रंग किस क्रम में होता है? 

(a) अन्तिम 

(b) चतुर्थ 

(c) प्रथम 

(d) पंचम 

53. यह कम्प्यूटर की भाषा नहीं है 

(a) विण्डोज 

(b) बेसिक 

(c) कोबोल 

(d) जावा 

54. ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग किस क्षेत्र में होता है? 

(a) रक्षा 

(b) चिकित्सा 

(c) संचार 

(d) परिवहन 

55. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है? 

(a) 8 फरवरी 

(b) 8 दिसम्बर 

(c) 8 सितम्बर 

(d) 8 मार्च

 56. नासिक में किस नदी के किनारे कुम्भ मेला लगता है? 

(a) गंगा 

(b) सतलज 

(c) महानदी 

(d) गोदावरी 

57. भारत का कौन-सा राज्य ‘चीनी का कटोरा’ के नाम से जाना जाता

 (a) उत्तराखण्ड 

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) हिमाचल प्रदेश 

(d) बिहार 

58. सिन्धु नदी का उद्गम स्थल कहाँ है? 

(a) डल झील 

(b) मानसरोवर झील 

(c) शेषनाग झील

(d) वुलर झील 

59. राष्ट्रध्वज के अशोक चक्र में कितनी तीलियाँ होती हैं? 

(a) 20 

(b) 24 

(c) 28

(d) 32 

 60. हमारे भोजन में कौन-से तत्व ऊर्जा के मुख्य स्रोत हैं? 

(a) प्रोटीन

(b) विटामिन 

 (c) खनिज 

(d) कार्बोहाइड्रेट 

61. इनमें से ऊर्जा के किस स्रोत को पुनः प्रयोग में नहीं लाया जा सकता? 

(a) कोयला 

(b) पवन ऊर्जा 

(c) सौर ऊर्जा 

(d) जैव ऊर्जा 

62. इनमें से कौन फॉसिल ईंधन नहीं है? 

(a) पेट्रोलियम 

(b) प्राकृतिक गैस 

(c) चारकोल 

(d) कोयला 

63. पौधे किस वजह से हरे दिखाई देते हैं? 

(a) हरा रंग अवशोषित करते हैं 

(b) पीला रंग अवशोषित करते हैं 

(c) लाल रंग परावर्तित करते हैं 

(d) बैंगनी और लाल रंग परावर्तित करते हैं 

******

64. सूर्य के प्रकाश में गर्मी किसके कारण होती है? 

(a) इन्फ्रारेड किरणों के कारण 

(b) दर्शित प्रकाश के कारण 

(c) अल्ट्रावायलेट विकिरण के कारण 

(d) (a) और (c) दोनों के कारण 

65. प्रकाश वर्ष निम्न में से किसकी इकाई है? 

(a) दूरी की 

(b) गति की

(c) समय की 

(d) प्रकाश की 

66. गाँधीजी के “राजनीतिक गुरु” कौन थे? 

(a) गोपालकृष्ण गोखले 

(b) सुभाषचन्द्र बोस 

(c) बालगंगाधर तिलक 

(d) बदरुद्दीन तैयब जी 

67. ओजोन आवरण किस रसायन द्वारा नष्ट हो रहा है? 

(a) DDT 

(b) CO2

(c) Chlorofluorocarbon 

(d) Ammonia 

68. भारत की प्रथम महिला मुख्यमन्त्री थी

(a) सुचेता कृपलानी 

(b) सरोजिनी नायडू 

(c) विजयालक्ष्मी पण्डित 

(d) इन्दिरा गाँधी 

69. भारत के राष्ट्रीय गान “जन-गण-मन’ के रचयिता हैं 

(a) शरतचन्द्र चटर्जी 

(b) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय 

(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर 

(d) जवाहरलाल नेहरू 

70. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?

(a) रायपुर 

(b) बिलासपुर 

(c) दुर्ग 

(d) जगदलपुर 

71. कौन-सी महत्त्वपूर्ण रेखा छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरती है ? 

(a) भूमध्य रेखा 

(b) मकर रेखा 

(c) कर्क रेखा 

(d) इनमें से कोई नहीं 

12. निम्न में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है? 

(a) इन्द्रावती 

(b) शबरी 

(c) महानदी 

(d) शिवनाथ 

73. छत्तीसगढ़ का मंगल पाण्डे किसे कहा जाता है ? 

(a) शहीद वीर नारायण सिंह 

(b) शहीर गुन्डाधुर 

(c) सुरेन्द्र बहादुर साय 

(d) शहीद हनुमान सिंह 

74. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम सॉफ्टवेयर पार्क कहाँ प्रारम्भ किया गया है? 

(a) राजिम 

(b) धमतरी 

(c) भिलाई 

(d) बिलासपुर 

75. माडम सिल्ली जलाशय किस नदी पर स्थित है? 

(a) महानदी 

(b) कोटरी 

(c) शिवनाथ 

(d) सिलियारी 

76. स्थापना के आधार पर छत्तीसगढ़ का सबसे प्राचीन अभयारण्य कौन-सा है? 

(a) सीतानदी 

(b) तमोर पिंगला 

(c) भोरमदेव 

(d) गोमरडा 

77. छत्तीसगढ़ के प्रमुख विद्युत उत्पादन केन्द्र किस जिले में हैं?

(a) बस्तर 

(b) दन्तेवाडा 

(c) कोरबा 

(d) जशपुर 

78. छत्तीसगढ़ राज्य के वर्तमान गृहमन्त्री हैं 

(a) श्री केदार कश्यप 

(b) श्री बृजमोहन अग्रवाल 

(c) श्री रामसेवक पैंकरा 

(d) श्री ननकीराम कंवर 

79. कोरिया जिले के मुख्यालय शहर का नाम है 

(a) चिरमिरी 

(b) बैकुण्ठपुर 

(c) मनेन्द्रगढ़ 

(d) सूरजपुर 

80. छत्तीसगढ़ में ‘अंगकारा’ क्या है? 

(a) मोटा सेव 

(b) पत्तों से लिपटी मोटी रोटी 

(c) दाल भरी पूड़ी 

(d) विवाह से पूर्व फेरा 

81. अंधी मछलियों के लिए प्रसिद्ध चूने के अवशेषों वाली गुफा 

(a) जोगी मारा गुफा 

(b) कुटुमसर गुफा 

(c) सिंघनपुर की गुफा 

(d) सीता बैंगरा गुफा 

82. छत्तीसगढ़ में मितानीन कार्यक्रम किस क्षेत्र से सम्बन्धित है? 

(a) स्वास्थ्य 

(b) रोजगार 

(c) गरीबी उन्मूलन 

(d) ये सभी 

83. छत्तीसगढ़ का प्रथम रेल खण्ड कौन-सा है? 

(a) बिलासपुर-रायगढ़ 

(b) नागपुर – राजनान्द गाँव 

(c) राजनान्द गाँव-रायपुर 

(d) दुर्ग-चरौदा 

84. छत्तीसगढ़ में कबीरपन्थ की स्थापना किसने की? 

(a) धर्मदास

(b) घासीदास 

(c) चरणदास

(d) चूड़ामणी साहिब 

85. छत्तीसगढ़ भाषा की प्रथम फिल्म है 

(a) घर-द्वार 

(b) मोर छइंया भुंईया 

(c) पुन्नी के चन्दा 

(d) कहि देबे सन्देश 

86. कवर्धा में किस राजवंश का शासन था ? 

(a) बाण वंश

(b) फणि नागवंश 

(c) सोम वंश 

(d) छिन्दक नागवंश 

87. बस्तर से प्राप्त लौह-अयस्क का निर्यात किस बन्दरगाह से किया जाता है? 

(a) कोचीन (कोच्चि ) 

(b) चेन्नई 

(c) विशाखापत्तनम 

(d) मुम्बई 

88. किस खनिज के उत्पादन में छत्तीसगढ़ का देश में एकाधिकार है? 

(a) सोना 

(b) यूरेनियम 

(c) टिन अयस्क 

(d) कोरण्डम 

89. कोयला भण्डार में देश में छत्तीसगढ़ का स्थान है 

(a) पहला 

(b) दूसरा 

(c) तीसरा 

(d) चौथा 

90. बैलाडीला का लौह-अयस्क किस देश को निर्यात किया जाता है? 

(a) जापान 

(b) रूस 

(c) सिंगापुर 

(d) मलेशिया 

91. दूषित जल पीने से कौन-सा रोग हो सकता है? 

(a) हैजा 

(b) इन्फ्लूएंजा 

(c) मलेरिया 

(d) तपेदिक 

92. निम्न में से कौन-सा रोग वाइरस से उत्पन्न होता है? 

(a) हैजा 

(b) पोलियो 

(c) टायफॉइड 

(d) स्कर्वी 

93. शरीर में रक्त अल्पता की बीमारी का नाम है 

(a) डायबिटीज 

(b) लीवर की बीमारी 

(c) एनीमिया 

(d) मोतियाबिन्द 

94. ‘मिसाइल मैन ऑफ इण्डिया’ किसे कहा जाता है? 

(a) अर्जुन सिंह 

(b) डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम 

(c) डॉ. सीवी रमन 

(d) एच जे भाभा 

95. छत्तीसगढ़ का शिमला किसे कहा जाता है ? 

(a) खरौद 

(b) चैतुरगढ़ 

(c) मैनपाट 

(d) सिरपुर 

96. छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है 

(a) राजिम 

(b) शिवरीनारायण 

(c) भोरमदेव 

(d) चैतुरगढ़

97. छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी बिलासपुर किस नदी के तट पर स्थित है? 

(a) महानदी 

(b) केलोनदी 

(c) मनियारी नदी 

(d ) अरपा नदी 

98. छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस अकादमी कहाँ स्थित है? 

(a) अम्बिकापुर (सरगुजा ) 

(b) चन्द्रखुरी (रायपुर) 

(c) कांकेर 

(d) भिलाई (दुर्ग) 

99. छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस का ध्येय वाक्य है 

(a) सत्यमेव जयते 

(b) पारित्राणाय साधुनाम 

(c) सत्येन धार्यते पृथिवी 

(d) कर्मायदां फलम् 

100. छत्तीसगढ़ प्रदेश में पुलिस रेंज के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी के होते हैं? 

(a) पुलिस महानिदेशक 

(b) पुलिस महानिरीक्षक 

(c) पुलिस उप महानिरीक्षक 

(d) पुलिस अधीक्षक 

Leave a comment

free books

Expensive books became free

All important books & notes Download for free in one place.