Bal Manovigyan Shiksha
हॉस्टल वार्डन समावेशी शिक्षा प्रश्न उत्तर
व्यक्तित्व Hostel Warden GK Question in Hindi PDF Download : छत्तीसगढ़ द्वारा Hostel Warden विभिन पदों पर सरकारी नौकरी निकाला गया था जिसमें बाल मनोविज्ञान समावेशी शिक्षा से प्रश्न पूछे जायंगे आप लोगो के लिए ले के आये है व्यक्तित्व शिक्षा IMP प्रश्न जो exam में आने की सम्भावना है | जैसे हॉस्टल वार्डन में हजारो विद्यार्थी आवेदन करेंगे तथा परीक्षा की तैयारी कर रहे है, दिए गये प्रेक्टिस सेट में आपको कई महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देखने को मिलेगा |
1. व्यक्तियों के शारीरिक बीमारियों में कितने प्रतिशत तक दबाव की भूमिका महत्त्वपूर्ण है?
(A) 45 से 65
(B) 51 से 69
(C) 52 से 71
(D) 50 से 70
2. मानसिक रूप से स्वस्थ अध्यापक की विशेषता क्या है ?
(A) वह संवेदनात्मक रूप से संतुलित है
(B) उसे अपने विषय का गहन ज्ञान है
(c) वह अत्यधिक संवेदनशील है
(D) वह सख्त अनुशासन पसंद है
3. धीमी अधिगत गति बालकों के लिए सर्वाधिक प्रभावी है-
(A) व्याख्यान विधि
(B) दृश्य – श्रत्य विधि
(c) चर्चा विधि
(D) परावर्तित विधि
4. निम्न में से कौन-सा तरीका प्रत्यक्ष समायोजन का है?
(A) प्रक्षेपण
(B) दमन
(c) प्रतिगमन
(D) लक्ष्यों का प्रतिस्थापन
5. रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है-
(A) हिंसा से निपटने में
(B) दबाव से निपटने में
(c) थकान से निपटने
(0) अजनबियों से निपटने में
6. निम्न में से कौन- – सा कथन किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम रूप से प्रदर्शित करता है ?
(A) पूर्ण अभिव्यक्ति, संगतिकरण और सामान्य लक्ष्य की ओर निर्देशन
(B) मानसिक विकारों का न होना
(c) व्यक्तित्व के विकारों से मुक्ति
(D) इनमें से सभी
7. कुछ लोगों का कहना है कि जब बालकों को गुस्सा आता है तो वे खेलने के लिए चले जाते हैं जब तक कि पहले से अच्छा महसूस नहीं करते, उनके व्यवहार में से कौन प्रतिरक्षा तन्त्र प्रतिलक्षित होता है ?
(A) प्रक्षेपण
(B) विस्थापन
(c) प्रतिक्रिया निर्माण
(D) उदात्तीकरण
8. बालक का मानसिक स्वास्थ्य निर्भर करता है-
(A) विद्यालय पर
(B) परिवार पर
(c) समुदाय पर
(D) इनमें से सभी पर
9. विद्यार्थियों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए निम्न में से कौन-सा तरीका अधिक महत्त्वपूर्ण है ?
(A) सहशैक्षिक क्रियाओं का प्रावधान
(B) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता
(c) रुचियों की भिन्नता
(D) अध्यापक की भूमिका एवं विद्यालयी वातावरण
10. आधुनिक युग में मानसिक स्वास्थ्य पर किस का सबसे बुरा प्रभाव पड़ता है?
(A) शिक्षा का
(B) जीवन की अस्थिरता का
(C) अराधना का
(D) भौतिकता का
11. विकृति लिखावट से सम्बंधित लिखने की योग्यता में कमी किसका एक लक्षण है –
(A) डिस्ग्राफिया
(B) डिस्प्रेक्सिया
(C) डिस्कैल्कुलिया
(D) डिस्लेक्सिया
12. जब एक बच्चा निम्नलिखित व्यवहार प्रदर्शित करता है तो शिक्षक तनावग्रस्त बच्चे की पहचान कर सकता है-
(A) आक्रामक व्यवहार
(B) सीखने में त्रुटियों
(c) अत्यधिक बोलना
(D) अतिक्रियाशीलता
13. ‘अंगूर खट्टे हैं”…………… उदाहरण है।
(A) दमन
(B) प्रतिगमन
(C) पौवितकीकरण
(D) प्रतिक्रिया निर्माण
14. ‘मानसिक स्वास्थ्य एक विज्ञान है जो मानवीय कल्याण से संबंध रखता है। यह सारे मानवीय संबंधों तथा बातों पर ढाया रहता है।” कथन है-
(A) डी० बी० क्लाईन
(B) बोरिंग
(c) थार्नडाइक
(D) क्रो क्रो
15. किसने कहा है कि मानसिक अरोग्यता का अर्थ है – “मानसिक स्वास्थ्य के नियमों की खोज करना तथा उसे बनाए रखना।”
(A) ड्रेवर
(B) स्किनर
(C) कुप्पूस्वामी
(D) रूसो
16. कक्षा-4 का एक बच्चा सदैव चिंतित और कुण्ठित रहता है, आप
(A) उसके अभिभावक से शिकायत करेंगे
(B) मनोचिकित्सक के पास ले जाएंगे
(c) स्वंय परामर्शदाता की भूमिका का निर्वाह करेंगे
(D) उसे भाग्य पर छोड़ देंगे
17. मानसिक स्वास्थ्य और में बनिष्ठ सम्बंध है-
(A) अभिवृत्ति
(B) स्वीकार्यता
(c) बचने
(D) समायोजन
18. मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का प्रमुख उद्देश्य है-
(A) बालक के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करना
(B) कुसमायोजन का निराकरण करना
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
19. ……………..के अतिरिक्त निम्नलिखित कुछ तकनीकें हैं जो परीक्षा के कारण दूर करती हैं। होने वाली चिन्ता को
(A) परिणाम के बारे में बहुत अधिक सोचना
(B) समर्थन प्राप्त करना
(c) विशिष्टताओं पर बल देना
(D) प्रश्न – पत्रकी संरचना से परिचित कराना
21. सिरिल बर्त के अनुसार पिढ्ड़े बालकों की I.Q. होती है-
(A) 120+
(B) 85 से कम
(C) 120 से कम
(D) 100+
22. विशिष्ट बालकों के अन्तर्गत आते हैं-
(A) पिछडा बालक
(B) प्रतिभाशाली बालक
(C) मंदबुद्धि बालक
(D) All of above
23. बालक में अपराधी प्रवृत्ति के विकसित होने के मुख्य कारण हैं-
(A) परिवार का वातापरण
(B) अनुशासनहीनता
(C) धन का अभाव
(D) दोषपूर्ण पाठ्यक्रम
24. यदि कोई छात्र असामाजिक व्यवहार का प्रदर्शन करता हो, तो शिक्षक को क्या करना चाहिए ?
(A) शारीरिक दण्ड देना
(B) उसे व्यवहार के कारण जानना
(c) उसे उपदेश देना
(D) कक्षा से बाहर निकाल देना
25. मानसिक रूप से पिछड़े बालकों के लिए निम्न में से कौन सी व्यूह रचना कार्य करेगी ?
(A) कार्यों को मूर्त रूप से समझना
(B) स्वअध्ययन का अवसर प्रदान करना
(C) सहायता के लिए बाहर से ससाधनों को प्राप्त करना
(D) None of these.
Letest Govt. Jobs | Click here |
Telegram Group | Click here |
Whatsapp Channal | Click here |