jobji.in

jobji.in

ADMIT CARD : CG राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित सहायक ग्रेड -3 ,ऑपरेटर भर्ती एडमिट कार्ड देखें

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा विभिन्न रिक्त पदों पर की जा रही भर्ती कार्यवाही के अनुकम में “सहायक ग्रेड-3/आदेशिका लेखक/कम्प्युटर आपरेटर ” के पद के लिये प्रारंभिक लिखित परीक्षा हेतु प्राप्त 16182 आवेदनों हेतु 42 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसकी लिखित परीक्षा इन विभिन्न केन्द्रों पर दिनांक 10.03.2024 को समय प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक रोल नं. 50001 से 66182 तक के अभ्यर्थियों के संबंध में प्रवेश पत्र जारी किये जा रहे है, जो कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर की Website-www.cgslsa.gov.in में अपलोड किये गये हैं।

अतः समस्त अभ्यर्थीगण प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित तिथि, निर्धारित केन्द्र एवं निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें

Leave a comment

free books

Expensive books became free

All important books & notes Download for free in one place.