jobji.in

jobji.in

CSPDCL अप्रेन्टीस : 156 पदों के लिए आवेदन करे

नियम एवं शर्ते :-

  1. चयन प्रकिया: प्राप्त आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट अप्रेन्टीस हेतु स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जावेगा।
  2. प्रशिक्षण अवधि :- उम्मीदवारों का (Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक (01) वर्ष की अवधि के लिए होगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छ.स्टे.पा.डिस्ट्री. कं.लि. में अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होगें।
  3. जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में प्रशिक्षण कर चुके है/कर रहें हैं, वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है।
  4. चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय, एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पूर्व में कहीं भी अप्रेन्टिसशिप एक्ट, 1961 (as amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं की है।

आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा :-

a. 10वीं एवं 12वीं की अंक सूची की छायाप्रति।

b. स्नातक/डिप्लोमा की अंक सूची/प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।

c. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

d. स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति।

e. National Apprenticeship Training Scheme (NATS) का Registration Form in which Registration Number and other Details are filled.

आवेदन करने की अंतिम तिथि : आवेदन पत्रों को दिनांक 26.04.2024 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय शाम 3.00 से शाम 5.00 बजे तक) जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

आवेदन-पत्र संलग्न प्रारूप में प्रमाण पत्रों की छायाप्रति सहित एक 36.5 x 25.5 के बन्द लिफाफा में अंतिम तिथि तक निम्न पते पर प्रेषित/जमा करें:-

मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास)
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड,
कोटा रोड, गुढियारी, रायपुर 492009 (छ.ग.)
Important Links
Official NotificationDownload
Apply OfflineClick here
Official WebsiteDownload
Letest Govt. JobsClick here
Telegram GroupClick here
Whatsapp ChannalClick here
Important Instructions:
  • Carefully read eligibility instructions before applying.
  • Refer to the official notification for accurate information.
  • Follow the instructions in the departmental advertisement.

Leave a comment

free books

Expensive books became free

All important books & notes Download for free in one place.