jobji.in

jobji.in

भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 1000+

1. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला उत्तर प्रदेश के ‘तराई’ क्षेत्र में नहीं स्थित है?

(a) पीलीभीत
(b) बहराइच
(c) लखीमपुर
(d) हरदोई
Ans: (d)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर सुदूर पूर्व में स्थित है ?

(a) लखनऊ
(b) जबलपुर
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई
Ans:(a)

3. निम्नोक्त भारतीय राज्यों में से कौन-सा लगभग इतना बड़ा है जितना की यूरोप का राष्ट्र पोलैण्ड ?

(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
Ans: (c)

4. निम्न में से कौन-से राज्य को भारत का ‘बाघ-राज्य’ कहा जाता है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) असम
Ans: (c)

5. भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ निम्नलिखित में से किस शहर में है?

(a) देहरादून
(b) बंगलोर
(c) हैदराबाद
(d) श्रीनगर
Ans: (b)

6. निम्नोक्त जिलों में कौन-सा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है?

(a) गोरखपुर
(b) जयपुर
(c) किन्नौर
(d) कुल्लू
Ans: (c)

7.ऊधमसिंह नगर जिला निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?

(a) पंजाब
(b) उत्तरांचल
(c) उत्तरप्रदेश
(d) राजस्थान
Ans: (c)

8. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यानमार से नहीं लगती है?

(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) मेघालय
Ans: (d)

9. भारत की सबसे बड़ी सुरंग, जवाहर सुरंग, कौन-से राज्य में स्थित है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) जम्मू एवं कश्मीर
Ans: (d)

10. एन एम डी (NMD) का तात्पर्य क्या है ?

(a) नई मुद्रा युक्ति
(b) राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग
(c) यू.एस. द्वारा स्थापित की जा रही अंतरिक्ष आधारित एंटिबैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली
(d) नया मनरो सिद्धांत
Ans: (b)

11.खैबर दर्रे से कौन-से देश जुड़े हैं ?

(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और अफगानिस्तान
(c) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान और तजाकिस्तान
Ans: (c)

12. ‘रायसीना पहाड़ी’ कहाँ स्थित है ?

(a) जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है
(b) श्रीनगर का पर्वतीय स्थल जिसे ‘शंकराचार्य पहाड़’ भी कहते हैं
(c) वह स्थान जहाँ जम्मू-कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया है
(d) कन्याकुमारी की वह चट्टान जहाँ पर स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति स्थापित की गई है।
Ans: (a)

13. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी

(a) पोर्ट ब्लेयर
(b) कवारत्ती
(c) माहे
(d) आयजॉल
Ans:(a)

14. निम्नोक्त दरों में से कौन-सा सतलुज घाटी में पड़ता है?

(a) नाथूला
(b) जेलेप ला
(c) शिपकी ला
(d) शेराबथांगा
Ans: (c)

15.कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिए किस दर्रे को पार करना पड़ता

(a) खरडूंगला
(b) रोहतांग
(c) लिपू लिख
(d) नाथुला
Ans: (d)

16. ‘पंजशीर घाटी’ कहाँ स्थित है?

(a) लेबनान
(b) अफगानिस्तान
(c)जम्मू तथा कश्मीर, भारत
(d) सीरिया
Ans: (b)

17.डंकन पैसेज निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित है ?

(a) दक्षिणी और लिटिल अंडमान
(b) उत्तरी और दक्षिणी अंडमान
(c)उत्तरी और मध्य अंडमान
(d) अंडमान और निकोबार
Ans:(a)

18. भारत का प्रथम ‘सौर शहर’ कौन-सा है?

(a) आनंदपुर साहेब
(b) मुम्बई
(c) बंगलौर
(d) दिल्ली
Ans:(a)

19. निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है जो भारत में सबसे पुरानी है?

(a) हिमालय
(b) विंध्याचल
(c) अरावली
(d) सह्याद्रि
Ans: (c)

20. भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्ध में स्थित है?

(a) उत्तरी और पूर्वी
(b) दक्षिणी और पूर्वी
(c) उत्तरी और पश्चिमी
(d) उत्तरी और दक्षिणी
Ans:(a)

21. रेडक्लिफ लाइन’ निम्नलिखित में से किन देशों के बीच सीमा रेखा है?

(a) भारत और बांग्लादेश
(b) भारत और भूटान
(c) भारत और चीन
(d) भारत और पाकिस्तान
Ans:(d)

22.82122 पूर्वी देशांतर भारत के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि

(a) यह भारतीय मानक समय का निर्धारण करता है
(b) यह भारत के उष्णकटिबंधीय जलवायु पर प्रभाव डालता
(c) यह भारत को पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में विभाजित करता है
(d) यह पूर्वी भारत में स्थानीय समय निर्धारित करने में सहायक होता है
Ans:(a)

23. निम्नलिखित में से वह विदेशी देश कौन-सा है जो अंडमान द्वीपसमूह के सबसे निकट है?

(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) इंडोनेशिया
(d) पाकिस्तान
Ans:(d)

24. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?

(a) विशाखापट्टनम
(b) दिल्ली
(c) देहरादून
(d) चेन्नई
Ans: (c)

25.जवाहर सुरंग किस राज्य में है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) उत्तरांचल
(d) गोवा
Ans: (b)

26. निम्नलिखित संघ शासित क्षेत्रों में सबसे छोटा (क्षेत्रफल में) कौन-सा है ?

(a) चंडीगढ़
(b) दादरा और नागर हवेल
(c) दमन और दीव
(d) लक्षद्वीप
Ans: (d)

27. निम्नलिखित में से वह राज्यक्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिजोरम से लगी हुई नहीं है ?

(a)नगालैंड
(b) म्यांमार
(c) असम
(d) त्रिपुरा
Ans: (a)

28. निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है?

(a) असम
(b) नगालैण्ड
(c) भूटान
(d) मणिपुर
Ans: (d)

29. ‘माउंट एवरेस्ट’ नाम किसके नाम पर रखा गया है?

(a) इंग्लैंड के सम्राट के नाम पर
(b) शिखर पर चढ़ने वाले पहले पर्वतारोही के नाम पर
(c) भारत के एक महासर्वेक्षक के नाम पर
(d) भारत के वायसराय के नाम पर
Ans: (c)

30. विद्युत उत्पादन के लिए नगर अपशिष्टों का प्रयोग करने वाला भारत में पहला शहर कौन सा है?

(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) दिल्ली
(d) चेन्नई
Ans: (d)

31. निम्नलिखित में से कौन सी उच्च भूमि तेलंगाना पठार का अंग नहीं है?

(a) अरावली
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) सतपुड़ा
Ans:(a)

32. सल्तोरा पर्वतमाला कहाँ स्थित है ?

(a) लद्दाख में
(b) विंध्याचल के साथ
(c) कराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में
(d) पश्चिमी घाटों के एक अंग के रूप में
Ans:(c)

33. सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : सूची I सूची

A.असम 1. सिलवासा
B. दादरा और नागर हवेली 2. गैंगटॉक
C.लक्षद्वीप 3. दिसपुर
D. सिक्किम 4. कवरत्ती
कूट :
(a) (B) (C)(D)
(a) 3214
(b) 3142
(c) 4132
(d) 1243
Ans: (b)

34. भारत में सबसे पहले निर्मित सिनागॉग किस राज्य में स्थित है?

(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
Ans: (d)

35. भारत का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से

(a) 51/2 घंटे आगे है
(b) 41/2 घंटे पीछे है
(c) 4घंटे आगे है
(d) 51/2 घंटे पीछे है
Ans:(a)

36. पश्चिमी राजस्थान में बालू के टीले बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया उत्तरदायी है ?

(a) पवन द्वारा अपरदन
(b) जल द्वारा अपरदन
(c) पवन द्वारा निक्षेपण
(d) जल द्वारा निक्षेपण
Ans: (c)

37. पश्चिम बंगाल की सीमाएँ कितने देशों के साथ लगती हैं?

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans: (b)

38. किस नगर को भारत की सिलिकॉन घाटी’ कहा जाता है?

(a) मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) बैंगलूर
Ans: (d)

39. भारतीय उपमहाद्वीप मूलत: एक अंग था

(a) जुरासिक लैंड का
(b) अंगारा लैंड का
(c) आर्यावर्त का
(d) गोंडवाना लैंड का
Ans: (d)

40. अंकलेश्वर और कलोल दो तेल क्षेत्र हैं –

(a) महाराष्ट्र में
(b) असम में
(c) गुजरात में
(d) राजस्थान में
Ans: (c)

41. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?

(a) देहरादून – उत्तर प्रदेश
(b) शिमला – हिमाचल प्रदेश
(c) दार्जलिंग – पश्चिम बंगाल
(d) पंचमढ़ी – मध्य प्रदेश
Ans:(a)

42. नगा,खासी और गारो पहाड़ियाँ स्थित हैं

(a) पूर्वांचल पर्वतमाला में
(b) कराकोरम पर्वतमाला में
(c)जस्कर पर्वतमाला में
(d) हिमालय पर्वतमाला में
Ans: (a)

43. निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है?

(a) कामेत
(b) कुनलुन
(c) नंगा पर्वत
(d) नंदा देवी
Ans: (c)

44.कौन-सी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है?

(a) अराकान योमा
(b) सुलेमान
(c) साल्ट रेन्ज
(d) पीर पंजाल
Ans: (d)

45. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत संसार का सबसे बड़ा देश है।

(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) सातवाँ
Ans: (d)

46. नाथू ला एक स्थान है जहाँ 44 वर्षों के बाद भारत-चीन सीमा व्यापार फिर शुरू किया गया है। वह भारतीय सीमा पर स्थित है

(a) सिक्किम में
(b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) जम्मू और कश्मीर में
Ans:(a)

47. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे अधिक आर्द्र स्थान है?

(a) महाबलेश्वर
(b) चेरापूँजी
(c) उधकमंडलम
(d) माउसिनराम
Ans: (d)

48. केरल की मौन घाटी

(a) भारत में एकमात्र सदाबहार वन है
(b) में महँगी इमारती लकड़ी के पेड़ हैं
(c) पिकनिक के लिए अच्छा स्थान है
(d) में पादपों तथा प्राणियों की दुर्लभ जातियाँ है
Ans: (d)

49. वाल्तोरा हिमनद स्थित है

(a) कराकोरम पर्वतमाला में
(b) पामीर पठार में
(c) शिवालिक में
(d) ऐल्प्स में
Ans: (c)

50. भारत की सबसे लंबी सुरंग, जवाहर सुरंग किस राज्य में स्थित है?

(a) जम्मू और कश्मीर
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) हिमाचल
Ans:(a)

51. निम्नलिखित में से किसको सूर्य की ऊर्ध्वाधर किरणें कभी भी नहीं मिलेंगी?

(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) तिरुअनंतपुरम
(d) श्रीनगर
Ans: (d)

52.निम्नलिखित में से वह शहर/कस्बा कौन-सा है जो सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर स्थित है?

(a) पटना
(b) इलाहाबाद
(c) पंचमढ़ी
(d)अहमदाबाद
Ans:(a)

53. अंडमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह निम्नलिखित में से किसके द्वारा एक दूसरे से अलग किए गए हैं?

(a) टेन डिग्री चैनल
(b) ग्रेट चैनल
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) अंडमान सागर
Ans:(a)

54. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं आता?

(a) पानीपत
(b) रोहतक
(c) खुर्जा
(d) मथुरा
Ans: (d)

55. मैकाल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
Ans: (d)

56. भारत के दक्षिणी छोर का नाम क्या है?

(a) कन्याकुमारी
(b) कालिमियर पॉइन्ट
(c) निकोबार द्वीप में स्थित इन्दिरा पवाइन्ट
(d) तिरुवनन्तपुरम में स्थित कोवलम
Ans: (c)

57. नल्लामाला पहाड़ियां किस राज्य में स्थित हैं ?

(a) उड़ीसा
(b) मेघालय
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) गुजरात
Ans: (c)

58. भारत के उत्तर छोर से गुजरने वाला अक्षांश है

(a) 35°
(b) 36°
(c) 37°
(d) 39°
Ans: (d)

59.आन्ध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भूभाग को कहते हैं:

(a) कोंकण
(b) कोरोमण्डल
(c) पूर्व तट
(d) मालाबार तट
Ans: (b)

60. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘सेवन सिस्टर्स’ का सदस्य है?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) त्रिपुरा
(c) उड़ीसा
(d) बिहार
Ans: (b)

61. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

(a) बच्छेन्द्री पाल
(b) फ्यू डोरजी
(c) ऑन सांग सु क्यी
(d) योको ओनो
Ans:(a)

62. किस भारतीय राज्य की तट-रेखा सबसे लंबी है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा
(d) तमिलनाडु
Ans:(a)

63. भारतीय तटरेखा की लम्बाई है लगभग :

(a) 4900 किमी
(b) 5700 किमी
(c) 7500 किमी
(d) 8300 किमी
Ans: (c)

64.भारतीय मानक समय किस रेखांश पर अपनाया जाता है?

(a) 75.5° E रेखांश
(b) 82.5° E रेखांश
(c) 90.5° E रेखांश
(d) 0 रेखांश
Ans: (b)

65. कोंकण रेलवे की लगभग लम्बाई कितनी है ?

(a) 580 किमी
(b) 760 किमी
(c) 940 किमी
(d) 1050 किमी
Ans: (b)

66.संसार में दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर निम्नलिखित में से कौन सा है?

(a) धौलागिरि
(b) कंचनजंगा
(c) K2
(d) नंदा देवी
Ans: (c)

67. उत्खात-भूमि स्थलाकृति कहाँ की विशिष्टता है?

(a) चंबल घाटी
(b) तटीय क्षेत्र
(c) सुंदरवन डेल्टा
(d) कच्छ की खाड़ी
Ans:(a)

68. भारत में ‘छत्रक’ शैल कहाँ पाए जाते हैं?

(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) थार मरुस्थल
(d) सतपुड़ा पर्वतमाला
Ans: (c)

69. साइलेंट वैली स्थित है :

(a) असम में
(b) केरल में
(c) अफ्रीका में
(d) आंध्र प्रदेश में
Ans: (b)

70. भारतीय मरुस्थल को कहते हैं :

(a) गोबी
(b) सहारा
(c) थार
(d) अटाकामा
Ans: (c)

71. निम्न में से किसको भारत की श्रिम्प राजधानी’ कहा जाता है?

(a) मेंगलूर
(b) नागपट्टनम
(c) कोची
(d) नेल्लूर
Ans: (d)

72.दीव एक द्वीप है :

(a) दमन से हट कर
(b) गोवा से हट कर
(c) गुजरात से हट कर
(d) महाराष्ट्र से हट कर
Ans: (c)

73. माजुली, संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप, किस राज्य में स्थित है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) मिजोरम
Ans: (b)

74. निम्न में से किस राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है?

(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
Ans: (c)

75.कंचनजंगा स्थित है

(a) नेपाल में
(b) सिक्किम में
(c) पश्चिम बंगाल में
(d) हिमाचल प्रदेश में
Ans: (b)

76. भारत में सबसे घनी आबादी वाला राज्य है

(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा
Ans: (b)

77. निम्नलिखित में सही जोड़ा कौन सा है?

(a) असम-इटानगर
(b) अरुणाचल प्रदेश-गुवाहटी
(c) त्रिपुरा-अगरतला
(d) नगालैंड-शिलांग
Ans: (c)

78. देशों के निम्नलिखित समूहों में से किसके साथ अरुणाचल प्रदेश की साझी सीमाएँ हैं?

(a) भूटान, बांग्लादेश और चीन
(b) म्यांमार, बांग्लादेश और चीन
(c) भूटान, चीन और म्यांमार
(d) भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार
Ans: (c)

79. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Ans: (c)

80. कामाख्या मंदिर किस राज्य का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल

(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मणिपुर
Ans: (b)

81. निम्नोक्त में से कौन-सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है?

(a) कोटा
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) चूरु
Ans:(a)

82. ‘सर क्रीक (निवेशिका) कहां स्थित है?

(a) गुजरात के साथ लगी भारत-पाक सीमा पर
(b) लद्दाख वाली भारत-पाक सीमा पर
(c) उत्तर-पूर्व में भारत-चीन सीमा के पास ‘मैक मोहन रेखा पर’
(d) भारत-म्यांमार सीमा पर
Ans:(a)

83.जिस राज्य ने पवन ऊर्जा विकसित की है,उसका नाम है –

(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans:(a)

84.निम्नोक्त में से कौन-सा केरल का तटवर्ती जिला है?

(a) पालघाट
(b) वयनाड
(c) कोल्लम
(d) इडुक्की
Ans: (c)

85. फर्रुखाबाद जनपद के पूर्व में निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद स्थित है?

(a) हरदोई
(b) इटावा
(c) बदायूँ
(d) जालौन
Ans:(a)

86. कौन-सा जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का भाग नहीं हैं?

(a) मुजफ्फरनगर
(b) बुलन्दशहर
(c) पानीपत
(d) रेवाड़ी
Ans: (a)

87. अधिकतम राज्यों के साथ सम्मिलित सीमा होने वाले राज्य का नाम है

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मेघालय
(d) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
Ans:(a)

88. भारत के धुर पूर्व और पश्चिमी छोरों में समय का अन्तर कितना है?

(a) 1 घंटा 30 मिनट
(b) 2 घंटा 15मिनट
(c) 2 घंटा
(d) 3 घंटा 45 मिनट
Ans: (c)

89. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला बीरभूम जिले के उत्तर में स्थित है?

(a) मिदनापुर
(b) बंकुरा
(c) मालदा
(d) पुरुलिया
Ans: (c)

90. छोटानागपुर पठार क्षेत्र में देखे जाने वाला पैटस (धब्बा) क्या है?

(a) लैटराइट निक्षेप
(b) बंध
(c) अयोग्य भूमि
(d) खारी लक्षण
Ans:(a)

91. ‘रैडक्लिफ लाइन’ किस दो देशों के बीच की सीमा रेखा

(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और अफगानिस्तान
(d) भारत और बांग्लादेश
Ans:(a)

92. निम्नलिखित में से, भारत में, सबसे शुष्क क्षेत्र कौन-सा

(a) तेलंगाना
(b) मारवाड़
(c) विदर्भ
(d) मराठवाड़ा
Ans: (b)

93.अरब सागर के द्वीपों में से किस भाग को मिनीकोय द्वीपों के नाम से जाना जाता है?

(a) उत्तरी
(b) पूर्वी
(c) दक्षिणी
(d) पश्चिमी
Ans: (c)

94. ‘अराकान योमा’ प्रसार उस हिमालय का है जो स्थित है

(a) बलूचिस्तान में
(b) म्यानमार में
(c) नेपाल में
(d) कश्मीर में
Ans: (b)

95.पाक जलडमरूमध्य किनको अलग करता है?

(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और बर्मा
(c) भारत और श्रीलंका
(d) भारत और अफगानिस्तान
Ans: (c)

96. कश्मीर घाटी किस स्वरूप में स्थित है ?

(a) कंधरा
(b) दूषित नाली
(c) प्लेटो
(d) मैदानी
Ans:(a)

97. ‘डियागो गार्सिया’ द्वीप किस महासागर में है ?

(a)प्रशान्त
(b) हिन्द
(c) अन्ध (अटलान्टिक)
(d) उत्तरीध्रुव
Ans: (b)

98.रैडक्लिफ रेखा किन देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा-रेखा

(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और बांग्लादेश
(d) भारत और नेपाल
Ans:(a)

99. भारत में ‘कुल्लू घाटी’ निम्नलिखित में से किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है?

(a) अंगूर
(b) आलू
(c) सेब
(d) स्ट्रॉबेरी
Ans: (c)

100. आबू पहाड़ियों का ‘गुरु शिखर’ किस पर्वत शृंखला की सबसे ऊँची चोटी है?

(a) सह्याद्रि
(b) पूर्वांचल
(c) आनमलई
(d) अरावली
Ans: (d)

101. निम्नलिखित में से वह राज्य कौनसा है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएँ तीन देशों से मिलती हैं ?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) असम
(d) मिज़ोरम
Ans:(a)

102. निम्नलिखित में से वह राज्य कौनसा है जिसकी सीमा म्यानमार से नहीं मिलती है?

(a) मिज़ोरम
(b) मणिपुर
(c) नागालैण्ड
(d) मेघालय
Ans: (d)

103. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन-सा है जिसकी सीमा म्यानमार से नहीं मिलती है ?

(a) मिजोरम
(b) असम
(c) नगालैण्ड
(d) मणिपुर
Ans: (b)

104. निम्नलिखित में से वे पहाड़ियाँ कौनसी हैं, जो पूर्वी और पश्चिमी घाटों को जोड़ती हैं?

(a) सतपुड़ा
(b) विन्ध्य
(c) नीलगिरि
(d) अरावली
Ans: (c)

105.निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है?

(a) एवरेस्ट
(b) गॉडविन आस्टिन
(c) कंचनजंगा
(d) नंगा पर्वत
Ans: (b)

106. निम्नलिखित में से वह लाइन (रेखा) कौन-सी है जो भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के किसी भी भाग को सीमांकित नहीं करती है?

(a) रेडक्लिफ लाइन (रेखा)
(b) मैकमोहन लाइन (रेखा)
(c) सर क्रीक लाइन (रेखा)
(d) डूरंड लाइन (रेखा)
Ans: (c)

107. निम्नलिखित में से वह सड़क कौन-सी है जो हिमालय में विश्व के चार ऊँचे दरों को पार करती है ?

(a)दार्जिलिंग से नेपाल
(b)शिमला से डलहौजी
(c)मनाली से लेह
(d) शिमला से कुलू
Ans: (c)

108. भारत के पड़ोस में ‘घोड़े की नाल’ जैसे आकार वाला मूंगे का द्वीपसमूह है

(a) अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
(b) मालदीव
(c) लक्षद्वीप
(d) श्रीलंका
Ans: (b)

109. निम्नलिखित में से वह कौन-सा राज्य है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ तीन देशों से मिलती हैं ?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) नगालैंड
Ans:(a)

110. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन-सा है जिसकी सीमा म्यानमार से नहीं लगती है?

(a) असम
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
Ans: (a)

111.निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान तोरा-बोरा के सबसे निकट है?

(a) मुंबई
(b) औरंगाबाद
(c) अमरनाथ (कश्मीर)
(d) जलालाबाद
Ans:(d)

112. विंध्य के दक्षिण में सबसे ऊँची चोटी है

(a) बाबाबुदान
(b) मल्लय्यानागिरि
(c) आन्नैमुडी
(d) नीलगिरि
Ans: (c)

113. प्राकृतिक मार्ग उपलब्ध कराने वाले पर्वत के किसी अंतराल (गैप) को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?

(a) घाटी
(b) राजमार्ग
(c) दर्रा
(d) पर्वतीय भू-भाग
Ans: (c)

114. निम्नलिखित में से कौन-सा तेल-क्षेत्र भारत के उत्तरीपूर्वी क्षेत्र में स्थित है ?

(a) कलोल
(b) अंकलेश्वर
(c) मेहसाना
(d) डिग्बोई
Ans: (d)

115. ‘कामरुप’ का वर्तमान नाम क्या है?

(a) असम
(b) बिहार
(c) बंगाल
(d) मणिपुर
Ans:(a)

116. उत्तर प्रदेश के किस जिले की सीमा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगती है?

(a) बलिया
(b) बहराइच
(c) बस्ती
(d) बाराबंकी
Ans: (b)

117. निम्नलिखित में से वह शहर कौन सा है जहां सूर्य की उर्ध्वाधर किरणें कभी नहीं पड़ती हैं?

(a) श्रीनगर
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d) तिरुवनंतपुरम
Ans: (a)

118. निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जो संघ राज्यक्षेत्र नहीं है?

(a) चंडीगढ़
(b) पांडिचेरी
(c) लक्षद्वीप
(d) त्रिपुरा
Ans: (d)

119. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं है?

(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Ans:(c)

120. निम्नलिखित में से किस को सह्याद्रि पर्वतमाला भी कहा जाता है?

(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) शिवालिक पहाड़ियाँ
(d) विंध्य पर्वत
Ans: (b)

121. जोजी-ला दर्रा जोड़ता है :

(a) श्रीनगर और लेह को
(b) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को
(c) चंबा और स्पिती को
(d) कालिम्पांग और ल्हासा को
Ans:(a)

122. केरल के तट को कहते हैं:

(a) कोंकण तट
(b) मालाबार तट
(c) कोरोमंडल तट
(d) केनारा तट
Ans: (b)

123. रायपुर किस भारतीय राज्य की राजधानी है?

(a) झारखण्ड
(b) गोवा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
Ans: (5)

124. पूर्वी तटीय मैदान का एक अन्य नाम है

(a) कोंकण तटीय मैदान
(b) गुजरात मैदान
(c) कोरोमंडल तटीय मैदान
(d) मालाबार तटीय मैदान
Ans: (c)

125. पाक स्ट्रेट किसके बीच स्थित है?

(a) बंगाल की खाड़ी और मन्नार की खाड़ी
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप समह
(c) रन ऑफ कच्छ और गल्फ ऑफ खंभात
(d) लक्षद्वीप और मालदीव
Ans:(a)

126. हिमालय के स्थान पर कौन-सा सागर विद्यमान था?

(a) लाल सागर
(b) अरब सागर
(c) टेथीस सागर
(d) मृत सागर
Ans: (c)

127. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है?

(a) लद्दाख और पीरपंजल
(b) रनजोति और नागटिब्बा
(c) लेसेर हिमालय और शिवालिक
(d) धौलादर और पीरपंजल
Ans:(a)

128. कौन-सा राज्य बावड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?

(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) उड़ीसा
(d)मणिपुर
Ans: (b)

129. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र कौन-सा है?

(a) चंडीगढ़
(b) पुडुचेरी
(c) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(d) लक्षद्वीप
Ans: (c)

130. भारत के भौगोलिक मानचित्र कौन तैयार करता है?

(a) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(b) भारतीय सर्वेक्षण
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
Ans: (b)

131. भारत में कितने राज्य हैं?

(a) 26
(b) 27
(c) 29
(d) 28
Ans: (c)

132. कौन से पर्वत हिमालयी श्रृंखला का अंग नहीं है?

(a) अरावली
(b) कुनलुन
(c) कराकुरम
(d) हिन्दुकुश
Ans:(a)

133. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

(1) आसाम की सीमा बंगलादेश और भूटान से मिली हुई है।
(2) पश्चिम बंगाल की सीमा भूटान और नेपाल से मिली हुई
(3) मिजोरम की सीमा बंगलादेश और म्यांमार से मिली हुई है।

(a) 1, 2,3
(b) 1,2
(c) 2,3
(d) 1,3
Ans:(a)

134. भारत की जी एस एल वी परियोजना…….से संबंधित

(a) कृषि विकास
(b) नदी जल के सर्वेक्षण
(c) बैंकिंग प्रणाली
(d) अंतरिक्ष प्रोग्रामों के लिए मिसाइल इंजनों
Ans: (d)

135.भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा किसके द्वारा सीमांकित की गई है?

(a) मैकमोहन लाइन (रेखा)
(b) डूरंड लाइन
(c) रैडक्लिफ लाइन
(d) मैगीनोट लाइन
Ans: (c)

136. भारत के कितने राज्यों से समुद्र तटरेखा संलग्न है?

(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
Ans: (d)

137. निम्नलिखित शहरों में से किस शहर के निकट पालीताणा मंदिर स्थित है?

(a) माउंट आबू
(b) मेआर्क
(c) उज्जैन
(d) भाव नगर
Ans: (d)

138. राष्ट्रीय पोषण संस्थान एक अनुसंधान संस्थान है जो इस राज्य में स्थित है

(a) आंध्र प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Ans:(a)

139.गुरुशिखर क्या है?

(a) आंध्र प्रदेश का शिपिंग यार्ड
(b) सिखों के महान गुरु
(c) हिमालय में एक प्रसिद्ध शिकार स्थल
(d) अरावली का उच्चतम शिखर
Ans: (d)

140. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत- श्रृंखला में अक्षसंधीय मोड़ है?

(a) पश्चिमी घाट
(b) हिमालय
(c) अरावली
(d) विंध्य
Ans: (b)

141. मुम्बई उच्च तेल क्षेत्र कहाँ पर स्थित है?

(a) अरब सागर का महाद्वीपीय शेल्फ
(b) पश्चिमी तटीय मैदान
(c) पश्चिमी घाट
(d) दक्षिण का आंतरिक भाग
Ans:(a)

142. निर्विवादित भारतीय भूभाग में निम्नलिखित में से कौनसा शिखर सबसे ऊँचा है?

(a) माउंट एवरेस्ट
(b) कंचनजंघा
(c) नन्दा देवी
(d) नंगा पर्वत
Ans: (c)

143. भारत में सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल की दृष्टि से) कौनसा है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
Ans: (b)

144. पालघाट निम्नलिखित में से किन राज्यों को जोड़ता है?

(a) सिक्कम और पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र और गुजरात
(c) केरल और तमिलनाडु
(d) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम
Ans: (c)

145. पश्चिमी तट के उत्तरी भाग को कहते हैं

(a) कोरोमंडल तट
(b) मालाबार तट
(c) कोंकण तट
(d) उत्तरी सरकार्स
Ans: (c)

146. भारत का सबसे दक्षिण में स्थल है

(a) कन्याकुमारी
(b) रामेश्वरम
(c) धनुषकोडी
(d) इंदिरा पाइंट
Ans: (d)

147. भारत के किस राज्य का सबसे लंबा समुद्री किनारा है?

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
Ans: (d)

148. कन्याकुमारी से कोलम्बो जाने के लिए क्या पार करना पड़ता है?

(a) पाक जलडमरूमध्य
(b) पाक खाड़ी
(c) मन्नार की खाड़ी
(d) कूक जलमडरुमध्य
Ans: (c)

149. चिल्का झील कहां स्थित है ?

(a) उड़ीसा
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Ans:(a)

150. भारत में किस राज्य की तटरेखा सबसे लंबी है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
Ans: (b)

151. भारत का क्षेत्रफल, पाकिस्तान से लगभग_गुना बड़ा है।

(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 9
Ans: (b)

152. अंडमन-निकोबार द्वीप में ‘गद्दीदार चोटी’ (सैडिल पीक) कहाँ स्थित है?

(a) ग्रेट निकोबार
(b) मध्य अंडमन
(c) लिटिल अंडमन
(d) उत्तरी अंडमन
Ans: (d)

153.सबरीमाला निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Ans: (c)

154. भारत में सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?

(a) कामेट
(b) नंदाकोट
(c) नंदा देवी
(d) के 2(गॉडविन ऑस्टिन)
Ans: (d)

155.भारत का क्षेत्रफल, पाकिस्तान से लगभग__गुना बड़ा है।

(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 9
Ans: (b)

156. भारत का सबसे ऊंचा पठार कौन-सा है?

(a) मालवा
(b) छोटा नागपुर
(c) लद्दाख
(d) दक्षिणी
Ans: (c)

157. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है

(a) अनाईमुडी
(b) डोडाबेट्टा
(c) महेंद्रगिरि
(d) नीलगिरि
Ans:(a)

158. किस पर्वतीय स्थल को ‘सतपुड़ा की रानी’ कहते हैं?

(a) पंचमढ़ी
(b) नीलगिरि
(c) महेंदरगिरी
(d) कॉर्डामम
Ans:(a)

159.बृहत्तर (ग्रेटर) हिमालय का दूसरा नाम क्या है?

(a) हिमाद्रि
(b) सह्याद्रि
(c) असम हिमालय
(d) शिवालिक
Ans: (a)

160. संघ राज्य क्षेत्र पुडुच्चेरी की …………. के साथ सांझी सीमा नहीं है।

(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
Ans: (c)

161. निम्न में से किस को ‘यंग फोल्ड माउंटेन्ज’ कहा जाता

(a) अरावली
(b) नीलगिरि
(c) हिमाचल
(d) विंध्य
Ans: (c)

162. भारत का कौन-सा संघ शासित प्रदेश ऐसा है, जिसमें चार जिले हैं, किन्तु उसके किसी भी जिले की सीमा, उसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं मिलती?

(a) पुडुचेरी
(b) दादरा तथा नागर हवेली
(c) अडंमान तथा निकोबार द्वीप-समूह
(d) चंडीगढ़
Ans:(a)

163. हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी कौन-सी है?

(a) नमचा बरवा
(b) अन्नापूर्णा
(c) कंचनजंगा
(d) माउंट एवरेस्ट
Ans:(a)

164. भारत में सबसे ऊंचा पठार कौन सा है?

(a) दक्षिणी पठार
(b) छोटा नागपुर पठार
(c) लद्दाख पठार
(d) बघेलखंड पठार
Ans: (c)

165. भारत के दो सबसे अधिक समद्ध पारिस्थितिककटिबन्ध (ईको-जोन) हैं:

(a) हिमालय और विध्य
(b) हिमालय पर्वत और पूर्वी घाट
(c) हिमालय पर्वत और पश्चिमी घाट
(d) हिमालय पर्वत और अरावली
Ans: (c)

166. भारत का संपूर्ण क्षेत्र कितना है ?

(a) 8,511,965 वर्ग किलोमीटर
(b) 3,897,950 वर्ग किलोमीटर
(c) 5,926,780 वर्ग किलोमीटर
(d) 3,287,590 वर्ग किलोमीटर
Ans: (d)

167. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा जीवमंडल संरक्षित है?

(a) नीलगिरि
(b) नंदादेवी
(c) सुन्दरवन
(d) मन्नार की खाड़ी
Ans: (d)

168. लक्षद्वीप में कितने द्वीपसमूह हैं ?

(a) 17
(b) 27
(c) 36
(d) 47
Ans: (c)

169. भारत में संघ शासित प्रदेशों की संख्या है :

(a) 6
(b) 7
(c) 4
(d) 9
Ans: (b)

170. किस स्थान को भारत की “सिलिकॉन वैली” कहा जाता है?

(a) दिल्ली
(b) पुणे
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद
Ans: (c)

171. झारखंड के उत्तर में स्थित राज्य है :

(a) छत्तीसगढ़
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश
Ans: (b)

172. भारत में विशालतम समुद्रतट यहाँ है :

(a) केरल
(b) गोवा
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
Ans: (c)

173. निम्नलिखित में से कौन बायोस्फेयर रिजर्व या सुरक्षित जीवमंडल नहीं है?

(a) मन्नार की खाड़ी
(b) नीलगिरी
(c) सुन्दरबन
(d) काजीरंगा
Ans: (d)

174. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा राज्य अंतर्राष्ट्रीय थल सीमा साझा नहीं करता है?

(a) जम्मू तथा कश्मीर
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
Ans: (d)

175. नियामगिरि पहाड़ी किस राज्य के कालाहांडी जिले में स्थित है?

(a) उड़ीसा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) पंजाब
(d) केरल
Ans:(a)

176. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(a) महादेव पहाड़ियाँ मैकाल पहाड़ी के पश्चिम में हैं।
(b) महादेव पहाड़ियाँ कर्नाटक पठार का हिस्सा हैं।
(c) महादेव पहाड़ियों छोटानागपुर पठार के पूर्व में हैं।
(d) महादेव पहाड़ियाँ अरावली पर्वत श्रेणी का हिस्सा हैं।
Ans:(a)

177. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे लंबी तटरेखा है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
Ans: (d)

178. निम्नलिखित में से किस पर्वतीय स्थल के नाम का अर्थ ‘वज्रपात स्थल’ है?

(a) गंगटोक
(b) शिलाँग
(c) उटकमंड
(d) दार्जिलिंग
Ans: (d)

179. किस देश के साथ भारत की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा लगी हुई है?

(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) बांग्लादेश
Ans: (d)

180. भारत में ज्वालामुखी विस्फोटों से निम्नलिखित में से क्या बना?

(a) दक्षिण पठार
(b) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
(c) पश्चिमी घाट
(d) हिमालय
Ans:(a)

181. वह पठार कौन-सा है जिसमें पश्चिम और पूर्व दोनों ओर बहने वाली जल निकास प्रणाली है?

(a) मालवा
(b) छोटानागपुर
(c) राँची
(d) हजारीबाग
Ans:(a)

182. निम्नलिखित में से किस शहर में विश्व का दूसरा सबसे लम्बा समुद्रीय तट स्थित है?

(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) पुडुचेरी
(d) चेन्नई
Ans: (d)

183.निम्न में से कौन से राज्य आपस में मिलकर सात-बहनों या सेवन स्टेट के नाम से जाने जाते हैं?

(a) त्रिपुरा, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम
(b) सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम
(c) सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा
(d) त्रिपुरा, मेघालय, असम, उड़ीसा, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम
Ans:(a)

184. कर्क रेखा निम्न में से कौन से भारतीय राज्यों से होकर गुजरती है?

(a) बिहार, पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम
(b) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
(c) गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल
Ans: (c)

185. निम्नलिखित में से किन पत्थरों के गठन के परिणामस्वरूप पूर्वी घाटी का निर्माण हुआ?

(a) चारनोकाइट, बॉक्साइट, ग्रेनाइट उत्पत्ति और क्वार्टजाइट पत्थर
(b) खोंडोलाइट, बॉक्साइट, ग्रेनाइट उत्पत्ति, मेटामोर्फिक उत्पत्ति और क्वार्टजाइट पत्थर
(c) चारनोकाइट, खोंडोलाइट, मेटामोर्फिक उत्पत्ति और क्वार्टजाइट पत्थर
(d) चारनोकाइट, ग्रेनाइट उत्पत्ति, क्वार्टजाइट पत्थर, खोंडालाइट, मेटामोर्फिक उत्पत्ति
Ans: (d)

186. यदि गुहार मोती पूर्व में है, सियाचिन ग्लेशियर उत्तर में है, तो दक्षिण में क्या है?

(a) कुत्तानद
(b) कन्याकुमारी
(c) रामेश्वरम्
(d) इंदिरा पॉइंट
Ans: (d)

187. हिमालय की सबसे बाहरी पर्वत श्रेणी कौन सी है?

(a) काली
(b) शिवालिक
(c) देहरादून
(d) कुमाऊँ
Ans: (b)

188. निम्नलिखित में से किस शहर को भारत का ‘शून्य मील केंद्र’ के नाम से भी जाना जाता है?

(a) जबलपुर
(b) इलाहाबाद
(c) नागपुर
(d) दिल्ली
Ans: (c)

189.भारत निम्नलिखित में से किस देश के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को साझा करता है?

(a) बांग्लादेश
(b) चीन
(c) नेपाल
(d) भूटान
Ans:(a)

190. पर्वतों की लगातार श्रृंखला कौन-सी है, जिसकी उत्पत्ति भारत की समुद्री सीमा के लगभग समानान्तर है

(a) अरावली
(b) सतपड़ा
(c) पूर्वी घाट
(d) पश्चिमी घाट
Ans: (d)

191. हिमालय पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है?

(a) परतदार पर्वत
(b) ब्लॉक पर्वत
(c) प्राचीन पर्वत
(d) अपशिष्ट पर्वत
Ans:(a)

192. भारत में एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरेन आइलैंड कहाँ स्थित है?

(a) अंडमान द्वीपसमूह
(b) निकोबार द्वीप समूह
(c) लक्षद्वीप
(d) मिनिकॉय
Ans:(a)

193. निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र ऐसा है जहाँ पर भूकंप आने की संभावना सब से अधिक है?

(a) दक्षिण (दक्कन) का पठार
(b) गंगा-ब्रह्मपुत्र घाटी
(c) उत्तरी भारत का मैदानी क्षेत्र
(d) पश्चिमी घाट
Ans: (b)

194. निम्नलिखित में से भारत का कौनसा क्षेत्र ‘पारिस्थतिकीय अति- क्रियाशील स्थल’ (हॉटस्पॉट) माना जाता है?

(a) पश्चिमी हिमालय
(b) पूर्वी हिमालय
(c) पश्चिमी घाट
(d) पूर्वी घाट
Ans: (c)

195. पाक जलडमरुमध्य तथा मन्नार की खाड़ी द्वारा निर्मित तंग समुद्री जलमार्ग के कारण इनमें से कौन-सा देश भारत से अलग स्थित है?

(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
Ans: (c)

196. सियाचिन हिमनद निम्नलिखित में से किस घाटी के निकट स्थित है?

(a) नुब्रा घाटी
(b) दून घाटी
(c) साइलेन्ट घाटी
(d) नीलम घाटी
Ans:(a)

197.भारत में सबसे लम्बा समुद्र-तट (सी-बीच) कहाँ है ?

(a) चपोरा तट (बीच)
(b) दीव तट (बीच)
(c) अक्सा तट (बीच)
(d) मरीना बीच
Ans: (d)

198. पश्चिमी एवं पूर्वी घाटों का मिलन कहाँ होता है?

(a) नीलगिरि की पहाड़ियों में
(b) कार्डामम की पहाड़ियों में
(c) पालनी की पहाड़ियों में
(d) अन्नामलाई की पहाड़ियों में
Ans:(a)

199. अंडमान को निकोबार से कौन सा जल-स्रोत पृथक करता है?

(a) 11° चैनल
(b) 10° चैनल
(c) पाल्क स्ट्रेट
(d) मन्नार की खाडी
Ans: (b)

200. नन्दादेवी चोटी किस राज्य में स्थित है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) सिक्किम
Ans: (b)

201. दक्षिण गंगोत्री क्या है?

(a) आंध्र प्रदेश में नदी घाटी
(b) अंटार्कटिका में स्थित स्वचालित स्टेशन
(c) गंगा नदी का दूसरा स्रोत
(d) भारतीय समुद्र में स्थित द्वीप
Ans: (b)

202. भारत और तुर्किस्तान के बीच जल-विभाजक का काम करने वाली पर्वत क्षेत्र (रेंज) कौन-सी है?

(a) जास्कर
(b) कैलाश
(c) काराकोरम
(d) लद्दाख
Ans: (c)

203.भारत में पश्चिमी तट के उत्तरी भाग को क्या कहते हैं?

(a) कोंकण तट
(b) कोरोमंडल तट
(c) मालाबार तट
(d) गोदावरी तट
Ans:(a)

204. निम्नलिखित में से किस राज्य के तीन तरफ बांग्लादेश की सीमा है?

(a) नगालैंड
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा
Ans: (d)

205. माउन्ट आबू, जो एक पर्वतीय स्थल है, कौन-सी पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?

(a) विध्या
(b) सतपुड़ा
(c) अरावली
(d) सह्याद्री
Ans: (c)

206. सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला का अन्य नाम क्या है?

(a) मध्य हिमालय
(b) शिवालिक
(c) पश्चिमी घाट
(d) पूर्वी घाट
Ans: (c)

207. उत्तर और दक्षिण भारत को कौन-सी पर्वत श्रंखला पृथक् करती है?

(a) हिमालय
(b) पश्चिमी घाट
(c) विध्य
(d) सतपुड़ा
Ans: (c)

208. निम्नलिखित शहरों को उत्तर से दक्षिण की दिशा के क्रम में लिखिए?
(1) भुवनेश्वर (2) चेन्नई (3) हैदराबाद (4) कोचिन

(a) 1324
(b) 1234
(c) 1243
(d) 1342
Ans:(a)

209. किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है?

(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
Ans: (c)

210. व्हीलर द्वीप का नया नाम क्या है?

(a) विक्रम साराभाई द्वीप
(b) सतीश धवन द्वीप
(c) अब्दुल कलाम द्वीप
(d) सी.वी. रमण द्वीप
Ans: (c)

211. अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह में सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?

(a) माउंट कोया
(b) माउंट दियावोलो
(c) सैडल चोटी
(d) माउंट थुईलर
Ans: (c)

212. भारत में बंजर भूमि का सबसे बड़ा हिस्सा किस राज्य का है?

(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Ans: (d)

213. भारत और के बीच में छोटा समुद्री रास्ता पाक जलसंधि तथा मन्नार की खाड़ी है।

(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
Ans:(a)

214.__ _के बाद हिमालय दक्षिण की ओर एक तीखा मोड़ बनाते हुए भारत की पूर्वी सीमा के साथ फैल जाता है।

(a)जोजीला दर्रा
(b) दिहांग महाखड्ड
(c) भूटान सीमा
(d) नेपाल सीमा
Ans: (b)

215. भारत की मुख्य भूमि का अक्षांश बीच फैला हुआ है।

(a) 8°4′ उत्तर और 37°6′ उत्तर
(b) 8°4′ पश्चिम और 37°6′ पश्चिम
(c) 8°4′ पूर्व और 37°6′ पूर्व
(d) 8°4′ दक्षिण और 37°6′ दक्षिण
Ans:(a)

216. भारत के भूभाग का कुल क्षेत्रफल लगभग मिलियन (10लाख) वर्ग किलोमीटर है।

(a) 1.28
(b) 2.28
(c) 3.28
(d) 4.28
Ans: (c)

217. पाक जलसंधि भारत के किस देश से अलग करती है?

(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) इंडोनेशिया
(d) श्रीलंका
Ans: (d)

218. मैक मोहन रेखा से किन देशों को अलग किया गया है?

(a) भारत-बांग्लादेश
(b) भारत-पाकिस्तान
(c) भारत-चीन
(d) भारत-नेपाल
Ans: (c)

219. पाक जलसंधि किन दो देशों के बीच है?

(a) भारत और पाकिस्तान
(b) पाकिस्तान और श्रीलंका
(c) भारत और श्रीलंका
(d) पाकिस्तान और ईरान
Ans: (c)

220. भारतीय मानक समय तथा ग्रीनविच माध्य समय के बीच समय का अंतर कितना है?

(a) 7 घंटा 30 मिनट
(b) 6 घंटा 30 मिनट
(c) 5घंटा 30 मिनट
(d) 4घंटा 30 मिनट
Ans: (c)

221.थाल, भोर तथा पाल घाटियाँ_में दर्रे हैं।

(a) पश्चिमी घाटियाँ
(b) पूर्वी घाटियाँ
(c) धौलाधार श्रेणी
(d) महाभारत श्रेणी
Ans:(a)

222. भारत की मुख्य भूमि 8°4’N तथा__अक्षांशों के बीच फैली हुई है।

(a)68°7′ उ.
(b)37°6′ उ.
(c)97°25′ उ.
(d) 23°30′ उ.
Ans: (b)

223. कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की अनुमानित उत्तरदक्षिण की सीमा कितनी है?

(a) 2400 किमी.
(b) 2900 किमी.
(c) 3200 किमी.
(d) 3600 किमी.
Ans: (c)

224. तमिलनाडु के तट_ _ _ _अपनी कुल वर्षा का एक बड़ा हिस्सा प्राप्त करते हैं।

(a) मार्च से जून तक
(b) जून से सितम्बर तक
(c) अक्टूबर से नवम्बर तक
(d) नवम्बर से फरवरी तक
Ans: (c)

225. हिमालय की अनुदैर्ध्य सीमा में कितनी समानांतर पर्वतमालाएँ हैं?

(a)2
(b)3
(c)4
(d)5
Ans: (b)

226. भारतीय प्रायद्वीप किस भूभाग का हिस्सा था?

(a) गोंडवाना
(b) यूरेशिया
(c) अमेरिका
(d) साइबेरिया
Ans:(a)

227. भारतीय मानक देशांतर निम्नलिखित में से किस शहर से गुजरती है?

(a) भोपाल
(b) विशाखापत्तनम
(c) मिर्जापुर
(d) रायपुर
Ans: (c)

228. अंडमान और निकोबार द्वीपों के भूगोल के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

(a) वे कोरल द्वीप हैं।
(b) वे अरब सागर में स्थित हैं।
(c) ये द्वीप जलमग्न पहाड़ों का ऊपर उठा हुआ है।
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans: (c)

229. मध्य हिमालय तथा शिवालिक के मध्य स्थित अधोमुखी घाटी को ……… कहा जाता है।

(a) दिहांग
(b) दिबांग
(c) दून
(d) कुल्लू
Ans: (c)

230. भारतीय प्रायद्वीप पठार का आकार क्या है?

(a) वृत्ताकार
(b) चतुष्कोण
(c) त्रिकोणाकार
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans: (c)

231. भारत के भूभाग का क्षेत्रफल कितने लाख वर्ग किलोमीटर है?

(a) 2.48
(b) 3.28
(c) 15.24
(d) 7.56
Ans: (b)

232. शिवालिक की ढलानों के समानांतर 8 से 16 किमी. की चौड़ाई वाली एक संकीर्ण बेल्ट में नदियाँ कंकड़ जमा करती है, जिसे …….. कहा जाता है।

(a) भाबर
(b) बांगर
(c) खादर
(d) कंकर
Ans:(a)

233. हिमालय की सबसे बाहरी पर्वत श्रेणी का नाम क्या है?

(a) हिमाद्री
(b) शिवालिक
(c) हिमाचल
(d) सह्याद्रि
Ans: (b)

234. महान भारतीय रेगिस्तान भारत के किस भाग में स्थित

(a) पूर्वी
(b) दक्षिणी
(c) उत्तर-पूर्वी
(d) उत्तरी-पश्चिमी
Ans: (d)

235. क्षेत्रफल के संदर्भ में भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?

(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) मणिपुर
(d) केरल
Ans: (b)

236.कौन सी पर्वत श्रेणी दक्षिण में केंद्रीय पहाडी क्षेत्रों तथा उत्तर-पश्चिम में अरावली से घिरा है?

(a) विध्य
(b) काराकोरम
(c) शेवारॉय
(d) सतपुड़ा
Ans:(a)

237.भारत में उत्तरी मैदानों का पश्चिमी भाग के रूप में जाना जाता है।

(a) गंगा के मैदान
(b) ब्रह्मपुत्र के मैदान
(c) पंजाब के मैदान
(d) कोई विकल्प सहीं नहीं है
Ans: (c)

238. भारत का प्रमुख भूगर्भीय युवा विभाजन कौन सा है जो भारत की उत्तरी सीमाओं पर फैला है?

(a) हिमालय
(b) प्रायद्वीप पठार
(c) भारतीय रेगिस्तान
(d) उत्तरी मैदान
Ans:(a)

239. मध्य प्रदेश कितने राज्यों के साथ अपनी सीमा साझा करता है?

(a)5
(b)4
(c)6
(d)3
Ans: (a)

240. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमा म्यांमार के साथ नहीं लगती है?

(a) असम
(b) मणिपुर
(c) नगालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans:(a)

241. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान विषुवत रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित है?

(a) कन्याकुमारी
(b) रामेश्वरम
(c) पम्बन
(d) पिग्मेलियन पॉइंट
Ans: (d)

242. पालघाट निम्नलिखित में से किन राज्यों को मिलाता

(a) गोवा और महाराष्ट्र
(b) केरल और कर्नाटक
(c) तमिलनाडु और केरल
(d) मिजोरम और मणिपुर
Ans: (c)

243. निम्नलिखित में किस देश के साथ भारत सर्वाधिक लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है?

(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) चीन
Ans: (b)

244.नंदा देवी चोटी भारत के किस राज्य में स्थित है?

(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) उत्तराखण्ड
Ans: (d)

245.डंकन पास (Duncan Pass) इनमें से किसके बीच में स्थित है?

(a) उत्तरी अंडमान एवं मध्य अंडमान
(b) दक्षिणी अंडमान एवं मध्य अंडमान
(c) दक्षिणी अंडमान एवं छोटा अंडमान
(d) कार निकोबार एवं छोटा निकोबार
Ans: (c)

246. भारत में निम्न में से किस पद का इस्तेमाल दो नदियों के बीच की भूमि के लिए किया जाता है?

(a) घाटी
(b) पठार
(c) दोआब
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

247. निम्नलिखित में से किस पहाड़ी पर पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट से मिलती है?

(a) पलानी पहाड़ी
(b) महेंद्रगिरी पहाड़ी
(c) नीलगिरी पहाड़ी
(d) शेवरॉय पहाड़ी
Ans: (c)

248. अराकानयोमा (हिमालय पर्वत की एक श्रेणी) कहाँ स्थित है?

(a) बलूचिस्तान
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) थाईलैंड
Ans: (b)

249. निम्नलिखित में से भारत का प्राचीनतम पर्वतमाला कौन-सी है?

(a) अरावली
(b) हिमालय
(c) शिवालिक की पहाड़ियाँ
(d) नगा पहाड़ियाँ
Ans:(a)

250. गुरु शिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?

(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
Ans: (b)

251. इंदिरा पॉइंट का अन्य नाम है : ।

(a) पारसन पॉइंट
(b) ला-हि-चिंग
(c) पिगमेलियन पॉइंट
(d) सभी विकल्प सही हैं।
Ans: (d)

252. कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है?

(a) गोवा से कोच्ची
(b) गोवा से दीव
(c) दमन से गोवा
(d) गोवा से मुंबई
Ans: (c)

253. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख (एस्चुएरी) है?

(a) कृष्णा
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा
Ans: (b)

254. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी सबरीमाला की वार्षिक तीर्थयात्रा से जुड़ी है?

(a) पेरियार
(b) पम्बा
(c) भारतपुझा
(d) कावेरी
Ans:(a)

255. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो एक विभ्रंशघाटी (रिफ्टवैली) से होकर बहती है?

(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) महानदी
Ans: (b)

256. मध्य भारत से निकलकर यमुना/गंगा में मिलने वाली नदी, निम्नोक्त में से कौन-सी है?

(a) घाघरा
(b) गोमती
(c) कोसी
(d) बेतवा
Ans: (d)

257. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है?

(a) महानदी
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) रावी
(d) चिनाब
Ans: (b)

258. दामोदर नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है क्योंकि

(a) इसमें प्राय: तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है
(b) इससे अधिकतम मृदा अपरदन होता है
(c) इससे अनेक खतरनाक झरने बन जाते हैं
(d) यह बारहमासी नदी नहीं है
Ans:(a)

259. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय राज्यक्षेत्र में नहीं है?

(a) गोदावरी
(b) झेलम
(c) रावी
(d) घाघरा
Ans: (d)

260. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?

(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) कावेरी
Ans: (b)

261. तिब्बत में सांगपो कहलाने वाली नदी कौन-सी है?

(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) सिंध
(d) तिस्ता
Ans: (b)

262. अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम का नाम है

(a) रुद्रप्रयाग
(b) देवप्रयाग
(c) हरिद्वार
(d) केदारनाथ
Ans: (b)

263. भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?

(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) नर्मदा
Ans: (b)

264. चम्बल नदी किन राज्यों में होकर बहती है?

(a) राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार
(b) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार
Ans: (b)

265.पश्चिम दिशा में अरब सागर की ओर न बहने वाली नदी कौन-सी है?

(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) पेरियार
(d) कावेरी
Ans: (d)

266.प्रायद्वीपीय भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में नहीं मिलती?

(a) पेरियार
(b) कावेरी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती
Ans: (b)

267. विज्ञान पत्रिका ‘नेचर जिओसाइंस’ में एक रिपोर्ट के अनुसार संसार के तैंतीस डेल्टाओं में से चौबीस धंस रहे हैं और इस प्रकार सिकुड़ रहे हैं। ‘महान संकट’ कोटि में भारतीय डेल्टा है :

(a) ब्राह्मणी
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) कृष्णा
Ans: (c)

268. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नर्मदा नदी की घाटी का हिस्सा नहीं है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
Ans: (b)

269. सिंध नदी का उद्गम होता है।

(a) हिंदूकुश पर्वतमाला से
(b) हिमालय पर्वतमाला से
(c) काराकोरम पर्वतमाला से
(d) कैलाश पर्वतमाला से
Ans: (d)

270. रिहंद बांध किस नदी की सहायक नदी पर बनाया गया

(a) चंबल
(b) यमुना
(c) सोन
(d) पेरियार
Ans: (c)

271. निम्नलिखित में से किस नदी का स्रोत भारत से बाहर

(a) ब्रह्मपुत्र
(b) ब्यास
(c) रावी
(d) झेलम
Ans:(a)

272. भारत की निम्न नदियों में से कौन -सी डेल्टा नहीं बनाती?

(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) ताप्ती
Ans: (d)

273. गुवाहाटी किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) तीस्ता
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) हुगली
(d) सोन
Ans: (b)

274.सूरत किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) ताप्ती
(b) महानदी
(c) भीमा
(d) गोदावरी
Ans: (a)

275. गोदावरी नदी का उद्गम बिन्दु है

(a) नासिक
(b) पूणे
(c) मुम्बई
(d) शोलापुर
Ans:(a)

276.सूरत किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) नर्मदा
(b) शारावथी
(c) माही
(d) ताप्ती
Ans: (d)

277.भारत का सबसे बड़ा ज्वार नदमुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है?

(a) हुगली
(b)भागीरथी
(c) गोदावरी
(d)कृष्णा
Ans: (c)

278. अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने पर ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से सम्बोधित किया जाता है?

(a)डिबांग
(b)दिहांग
(c)सुबनसिरी
(d)धनसिरी
Ans: (b)

279. निम्नोक्त कारकों में से कौन-सा प्रायद्वीपीय नदियों के पूर्व की और बहने का मुख्य कारण है ?

(a) पश्चिमी भाग वृष्टिमय है
(b) पश्चिमी घाट, जल विभाजक का कार्य प्रमुखत: करते हैं
(c) नदियाँ, रिफ्ट घाटियों का अनुसरण करती हैं
(d) पश्चिमी घाट की तुलना में पूर्वी घाट नीचे हैं
Ans:(d)

280. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय नदी पश्चिम की ओर बहती है तथा अरब सागर में गिरती है?

(a) नर्मदा
(b) गंगा
(c) महानदी
(d)गोदावरी
Ans:(a)

281. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो पूर्व से पश्चिम दिशा को बहती है और ज्वार-नदमुख (बेलासंगम) बनाती है?

(a) यमुना
(b) कृष्णा
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी
Ans: (c)

282. गंगा में दक्षिणी ओर से मिलने वाली नदी है :

(a) बेतवा
(b) चम्बल
(c) सोन
(d) केन
Ans: (c)

283. निम्नलिखित में से किस नदी के संबंध में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात का विवाद चल रहा है?

(a) कृष्णा
(b) नर्मदा
(c) कोयना
(d) ताप्ती
Ans: (b)

284. ‘ब्रह्मपुत्र’ नदी निम्नलिखित में से किस हिमनद से निकलती है?

(a) सियाचीन
(b) गंगोत्री
(c) यमुनोत्री
(d) चेमायुंगडुंग
Ans: (d)

285. ब्रह्मपुत्र नदी उद्गम से लेकर डेल्टा तक निम्नलिखित में से किन-किन देशों को पार करती है?

(a) तिब्बत, चीन और म्यांमार (बर्मा)
(b) भूटान, नेपाल और भारत
(c) चीन, भारत और बांग्लादेश
(d) भारत, बांग्लादेश और म्यांमार (बर्मा)
Ans: (c)

286. विश्व में सबसे बड़ा (विशाल) डेल्टा है

(a) गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा
(b) कावेरी डेल्टा
(c) कृष्णा डेल्टा
(d) गोदावरी डेल्टा
Ans:(a)

287. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘दक्षिण गंगा’ कहा जाता है?

(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) कावेरी
Ans: (d)

288.बंगाल की खाड़ी में मिलते समय ब्रह्मपुत्र का क्या नाम हो जाता है ?

(a) गंगा
(b) जमुना
(c) पद्मा
(d) मेघना
Ans: (c)

289. भारतीय मरुस्थल की एक महत्वपूर्ण नदी है:

(a) लूनी
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) ब्यास
Ans:(a)

290. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अपना रास्ता बदलते रहने के लिए प्रसिद्ध है?

(a) नर्मदा
(b) कोसी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) दामोदर
Ans: (b)

291. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) महानदी
(b) ताप्ती
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी
Ans: (d)

292. नर्मदा नदी किस स्थान से उत्पन्न होती है?

(a)अमरकंटक
(b) हिमालय
(c) ब्रह्मगिरि
(d) बारालाचा पास
Ans: (a)

293. निम्नलिखित की जोड़ी बनाएँ :

नदियाँ A. गोमती B.ब्रह्मपुत्र C. गोदावरी D. कावेरी नगर
1. गुवाहाटी 2. राजमुंद्री 3. तिरुचिरापल्ली 4. लखनऊ
कूट :
(a) (B) (C) (D)
(a)3421
(b)2134
(c)4123
(d)4213
Ans: (c)

294. श्रीनगर किस नदी के किनारे बसा है?

(a) सिंधु
(b) झेलम
(c) चिनाब
(d) रावी
Ans: (b)

295. निम्नलिखित की जोड़ी बनाएँ :शहर नदी

(a) जबलपुर 1. रावी
(B) पेरिस 2. नर्मदा
(C) लंदन 3.सीन
(D) लाहौर 4. थेम्स
कूट :

(a) (B) (C) (D)

(a)2341
(b)3214
(c)1432
(d)4123
Ans: (a)

296. इंदिरा गांधी नहर के लिए जलाशय किस नदी पर बनाया गया है?

(a) सतलुज
(b) रावी
(c) लूनी
(d) झेलम
Ans:(a)

297. कावेरी जल की भागीदारी इनके बीच एक विवाद है

(a) कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
(b) तमिल नाडु और आंध्र प्रदेश
(c) तमिल नाडु और कर्नाटक
(d) कर्नाटक और महाराष्ट्र
Ans: (c)

298. निम्नलिखित जोड़ों पर विचार करें : सहायक नदी मुख्य नदी
1. चम्बल-नर्मदा 2. सोन – यमुना 3. मानस — ब्रह्मपुत्र उपयुक्त में से किस जोड़े/किन जोड़ों का सही मेल बैठता है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3
Ans: (c)

299. सिन्धु नदी की एक सहायक नदी जो हिमाचल प्रदेश से होकर बहती है, वह है:

(a) सतलज
(b) ब्यास
(c) रावी
(d) हुंजा
Ans:(a)

300. निम्नलिखित में से भारत में तलछट को परिवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है?

(a) गंगा
(b) सिंधु
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) यमुना
Ans:(a)

301. तेल किसकी सहायक नदी है ?

(a) ताप्ती
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) यमुना
Ans: (b)

302. चम्बल नदी किन राज्यों से होकर बहती है?

(a) मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार
(c) गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान
Ans: (d)

303.साम्भर लवण-झील कहाँ स्थित है?

(a) हिमाचल-प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) मध्य-प्रदेश
(d) राजस्थान
Ans: (d)

304. भारत की प्रसिद्ध लैगून झील………….है ।

(a) डल झील
(b) चिलका झील
(c) पुलीकट झील
(d) मानसरोवर
Ans: (b)

305. भारत के किस राज्य में खारे जल की सबसे बड़ी झील

(a) जम्मू और काश्मीर
(b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल
Ans: (c)

306. ‘लोकटक’ है एक

(a) घाटी
(b) झील
(c) नदी
(d) पर्वतमाला
Ans: (b)

307. सूची-I का सूची-II के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए। सूची-I सूची-II

(a) पुलीकट झील  (1) उड़ीसा
(B) चिलका झील  (2)राजस्थान
(C) वूलर झील     (3)तमिलनाडु
(D) सांभर झील   (4) कश्मीर
कूट : (A)(B)(C)(D)

(a) 3142
(b) 3421
(c) 4132
(d) 1243
Ans:(a)

308. मानसरोवर झील कहाँ स्थित है ?

(a) नेपाल
(b) भारत
(c) तिब्बत
(d) भूटान
Ans: (c)

309. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है?

(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) महानदी
Ans: (c)

310. सबसे ऊँचा भारतीय जलप्रपात है:

(a) गोकक
(b) गेरसोप्पा
(c) शिवसमुद्रम
(d) येन्ना
Ans: (b)

311. ‘जोग प्रपात’ निम्नलिखित में से किस राज्य में है?

(a) उड़ीसा
(b) केरल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
Ans: (d)

312. गेरसोप्पा (जोग) प्रपात किस नदी पर है ?

(a) कावेरी
(b) पेरियार
(c) शरावती
(d) वैगई
Ans: (c)

313. विश्व का सबसे ऊँचा गुरुत्व बाँध कौन-सा है?

(a) रिहंद बाँध
(b) कोयना बाँध
(c) भाखड़ा बाँध
(d) नागार्जुन बाँध
Ans: (c)

314. सूची I का सूची II से मिलन कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर दूँढिए : सूची I सूची II
(ताप बिजली संयंत्र) (स्थिति)

(a) कहलगाँव  1. पश्चिम बंगाल
(B) फरक्का    2. बिहार
(C) रामागुंडम 3. गुजरात
(D) गंधार     4.आंध्र प्रदेश
कूट :
(a) (B) (C) (D)
(a) 1234
(b) 4321
(c) 2143
(d) 3214
Ans: (c)

315. गिरना परियोजना कहाँ स्थित है?

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा
(d) छत्तीसगढ़
Ans: (b)

316. एशिया की पहली भूमिगत जलविद्युत परियोजना भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें स्थित है?

(a) जम्म तथा कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Ans: (b)

317. बाँधों और उन नदियों का मेल मिलाइए जिन पर वे बनाए गए हैं बाँध नदी

(a) गाँधी सागर 1. भागीरथी
(B) जयकवाड़ी 2. कृष्णा
(C) नागार्जुन 3. गोदावरी
(D) टेहरी 4.चम्बल
कूट :

(a) (B) (C) (D)

(a) 4321
(b) 3142
(c) 2431
(d) 4213
Ans.(a)

318. फरक्का बाँध का निर्माण किस लिए किया गया?

(a) कोलकाता बंदरगाह की सुरक्षा के लिए
(b) उत्तरी और दक्षिण बंगाल को जोड़ने के लिए
(c) कोलकाता को पीने का पानी देने के लिए
(d) बंगलादेश के लिए पानी की दिशा बदलने के लिए
Ans: (b)

319. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है?

(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) पेरियार
Ans:(a)

320. निम्नलिखित बाँधों और उन नदियों का मेल मिलाइए जिन पर वे बनाए गए हैं : बाँध नदी

a. फरक्का 1. कृष्णा
b.टेहरी 2.रावी
c.थीन 3. गंगा
d. नागार्जुन 4.भागीरथी

(a) abcd 1234
(b) abcd 2314
(c) abcd 3421
(d) abcd 4123
Ans: (c)

321. ताप विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है ?

(a) कोरबा-उत्तर प्रदेश
(b) रामागुंडम तमिलनाडू
(c) तलचेर—आन्ध्र प्रदेश
(d) कावास—गुजरात
Ans: (d)

322. रावी नदी पर निर्मित देश का सबसे ऊँचा बहुउद्देशीय बाँध है:

(a) भाखड़ा नांगल
(b) कहलगाँव
(c) रणजीत सागर बाँध
(d) रिहन्द बाँध
Ans: (c)

323. बाँधों और उन राज्यों का मेल मिलाइए जिसमें वे स्थित हैं : बाँध राज्य

(a) तुंगभद्रा (1) केरल
(B) लोअर भवानी (2) आन्ध्र प्रदेश
(C) इदुक्की (3) तमिलनाडु
(D) नागार्जुन सागर (4) कर्नाटक
कूट :

(a) (B) (C) (D)
(a) (3)(2)(4)(1)
(b) (4)(2)(3)
(a) (c)(4)(3)(1)(2)
(d) (1)(4)(2)(3)
Ans: (c)

324. निम्नलिखित बाँधों और उन राज्यों का मेल मिलाइये जिनमें वे स्थित हैं : बाँध राज्य

(a) हीराकुंड (1) छत्तीसगढ़
(B) मेटूर (2) उड़ीसा
(C) महानदी (3) कर्नाटक
(D) अल्माट्टी (4) तमिलनाडु
कूट :
(a) (B) (C) (D)

(a) (3)(2)(4) (1)
(b) (2)(4)(1)(3)
(c) (1)(3)(2)(4)
(d) (4)(1)(3)(2)
Ans: (b)

325.ताला जलविद्युत परियोजना, जिससे 1020 मेगावाट बिजली मिलने की आशा है, कहाँ स्थित है ?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) हिमाचल प्रदेश
Ans: (b)

327. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा गलत बनाया गया

(a) कोयना परियोजना – महाराष्ट्र
(b) शराबती परियोजना – कर्नाटक
(c) बालीमेला परियोजना – उडीसा
(d) सबरीगिरी परियोजना – गुजरात
Ans:(d)

328.भारत के किस भाग में नहर सिंचाई पद्धति सबसे अधिक प्रचलित है?

(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) सिक्किम
(d) उत्तर प्रदेश
Ans: (d)

329. प्रस्तावित समुद्र मार्ग “सेतुसमुद्रम्” किन समुद्री वीथिकाओं (sea-lanes) से गुजरने वाली नहर है ?

(a) मन्नार की खाड़ी
(b) मलक्का जलडमरूमध्य
(c) कच्छ की खाड़ी
(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
Ans: (a)

330. सरदार सरोवर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है?

(a) ताप्ती
(b) माही
(c) चंबल
(d) नर्मदा
Ans: (d)

331. निम्नलिखित में से कौन सी नहर पश्चिम बंगाल में स्थित

(a) लोअर गंगा नहर
(b) शारदा नहर
(c) ईडन नहर
(d) सरहिद नहर
Ans: (c)

332. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर का नाम है :

(a) यमुना नहर
(b) सरहिद नहर
(c) इंदिरा गांधी नहर
(d) अपर बारी दोआब नहर
Ans: (c)

333. गंगा नहर किस राज्य को सींचती है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान
Ans: (d)

334. “टिहरी बांध” को पानी किस नदी से मिलता है?

(a) अलकनंदा
(b) भागीरथी
(c) गंडक
(d) घाघरा
Ans: (b)

335. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है ?

(a) तुलबुल परियोजना – हिमाचल प्रदेश
(b) श्रीसैलम परियोजना – तमिलनाडु
(c) पापनाशम परियोजना – कर्नाटक
(d) उकाई परियोजना – गुजरात
Ans: (d)

336. भारत में सिंचाई की सबसे लम्बी नहर का क्या नाम है?

(a) यमुना नहर
(b) सिरहंद नहर
(c) इन्दिरा गाँधी नहर
(d) अपर बारी दोआब नहर
Ans: (c)

337. नाथपा झाकरी विद्युत् परियोजना कहाँ स्थित है?

(a) उत्तरांचल
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
Ans: (c)

338. निम्नलिखित में से कौन-सी जलविद्युत परियोजना तमिलनाडु में नहीं है?

(a) इडुक्की
(b) अलियार
(c) पेरियार
(d) कुन्दाह
Ans:(a)

339. लोकटक झील, जिस पर जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया गया था, किस राज्य में स्थित हैं?

(a) मध्य प्रदेश
(b) मणिपुर
(c)मेघालय
(d) हिमाचल प्रदेश
Ans: (b)

340. भारत का सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है?

(a) मेटूर
(b) रिहंद
(c) थेइन
(d) भाखड़ा
Ans: (d)

341. सलाल बाँध निम्नलिखित नदियों में से किस पर बनाया गया है?

(a) चेनाब
(b) महानदी
(c) कृष्णा
(d) सतलज
Ans:(a)

342. निम्नलिखित नदियों में से किस नदी का उद्गम नेपाल में है और वह गंगा नदी में आकर मिलती है?

(a) कोसी
(b) झेलम
(c) चेनाब
(d) रावी
Ans:(a)

343. भारत में सबसे लंबी सिंचाई नहर कौन सी है?

(a) सरहिंद नहर
(b) यमुना नहर
(c) इंदिरा गांधी नहर
(d) पूर्वी कोसी नहर
Ans: (c)

344. रिहंद बाँध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती

(a) गुजरात और महाराष्ट्र
(b) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश और बिहार
(d) केरल और कर्नाटक
Ans: (c)

345.सबसे विशाल चिनाई बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है?

(a) कृष्णा
(b) रिहन्द
(c) सतलज
(d) महानदी
Ans: (d)

346. भारत में ताजे पानी की झील निम्नलिखित में से कौनसी है?

(a) डल झील
(b) पुलीकट झील
(c) वुलर झील
(d) टिटिकाका झील
Ans: (c)

347. कोजेनट्रिक्स विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?

(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
Ans:(a)

348. “मुल्लापेरियार बाँध” का झगड़ा किन राज्यों से संबंधित है?

(a) कर्नाटक और तमिलनाडु
(b) तमिलनाडु और केरल
(c) केरल और कर्नाटक
(d) आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक
Ans: (b)

349. “अलमत्ती बाँध” किस नदी पर बना है?

(a) कावेरी
(b) सीलेरु
(c) कृष्णा
(d) तुंगभद्रा
Ans: (c)

350. हीराकुड परियोजना किस नदी पर है?

(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) दामोदर
(d) कोसी
Ans: (b)

351. निम्नोक्त जोड़ों में से किसका मेल नहीं बैठता?

(a) मेटटुर-कावेरी
(b) भाखड़ा नांगल-सतलुज
(c) हीराकुंड-महानदी
(d) टेहरी-यमुना
Ans: (d)

352. नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर बना है?

(a) कावेरी
(b) कृष्णा
(c) गोदावरी
(d) सिन्धु
Ans: (b)

353.भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर सबसे पहला जलविद्युत शक्ति संयंत्र लगाया गया था?

(a) निजाम सागर
(b) शिवसमुद्रम
(c) रामागुंडम
(d) मेत्तूर
Ans: (b)

354.भारत और नेपाल का संयुक्त नदी घाटी उद्यम है :

(a) गोगती
(b) चम्बल
(c) दामोदर
(d) कोसी
Ans: (d)

355. ‘पोंग बांध’ का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है?

(a) रावी पर
(b) ताप्ती पर
(c) ब्यास पर
(d) डोन पर
Ans:(a)

356. स्वतंत्र भारत की सबसे पहली बहु-उद्देशीय परियोजना

(a) भाखड़ा-नांगल
(b) दामोदर
(c) हीराकुड
(d) नागार्जुनसागर
Ans: (b)

357.चुखा पॉवर प्रोजेक्ट (चुक्का बिजली परियोजना) का निर्माण भारत द्वारा किया गया है

(a) नेपाल में
(b) भूटान में
(c) म्यानमार में
(d) बांग्लादेश में
Ans: (b)

358. निम्नलिखित में से विश्व की वह लम्बी सिंचाई नहर कौन-सी है जो पूर्णत: अस्तरी है?

(a) इंदिरा गाँधी कैनाल
(b) नंगल हाइडल चैनल
(c) तुंगभद्रा लेफ्ट बैंक परियोजना
(d) सरदार सरोवर परियोजना
Ans:(a)

359. भारत में सबसे ऊँचा बाँध, भाखड़ा किस नदी पर बना

(a) व्यास
(b) झेलम
(c) सतलुज
(d) घाघरा
Ans: (c)

360. वह कौन सी नदी है जिस पर इंदिरा सागर बांध बनाने की योजना है?

(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) ब्रह्मपुत्र
Ans: (b)

361. नागार्जुनसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर हुआ है?

(a) कृष्णा
(b) चंबल
(c) कोसी
(d) सतलज
Ans:(a)

362. भारत की पहली बहुद्देशीय परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ था?

(a) सतलुज
(b) दामोदर
(c) महानदी
(d) गोदावरी
Ans: (b)

363. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है?

(a) शिमशा प्रपात
(b) होगेनक्कल प्रपात
(c) कोर्टाल्लम प्रपात
(d) जोग प्रपात
Ans: (d)

364.शिवसमुद्रम किस नदी द्वारा बनाया गया द्वीप है?

(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) कावेरी
Ans: (d)

365. भारत में सबसे लंबा बांध है

(a) भाखड़ा बाँध
(b) नागार्जुन सागर बाँध
(c) हीराकुड बाँध
(d) कोसी बाँध
Ans: (c)

366. निम्नलिखित का मिलान कीजिए : बाँध नदियाँ

(a) हीराकुड 1. व्यास
(B) पोंग डैम 2. भागीरथी
(C) टिहरी डैम 3. रावी
(D) थीन डैम 4. महानदी
कूट :
(a) (B) (C) (D)

(a) 4312
(b) 4231
(c) 4321
(d) 1243
Ans: (c)

367. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी के आर-पार बनी

(a) महानदी
(b) ताप्ती
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी
Ans: (c)

368. यू. एस. ए. की टी. वी. ए. (टेनेसे वैली अथॉरिटी) जैसी परियोजना भारत में यह है

(a) रामगंगा बहु-उद्देश्यी परियोजना
(b) इडुक्की परियोजना
(c) दामोदर घाटी परियोजना
(d) महानदी डेल्टा परियोजनौं
Ans: (c)

369. निम्नलिखित में से कौन-सा पोताश्रय प्राकृतिक पोताश्रय नहीं है?

(a) चेन्नई
(b) मुम्बई
(c) कोचीन
(d) पारादीप
Ans:(a)

370. निम्नलिखित में से कौन-सा पत्तन भारत के पश्चिमी तट पर नहीं है?

(a) न्हावा शेवा
(b) मारमागाओ
(c) तूतीकोरिन
(d) कोची
Ans: (c)

371. निम्नलिखित में से किस पत्तन की पश्चभूमि सबसे विशाल है?

(a) कांडला
(b) कोच्चि
(c) मुम्बई
(d) विशाखापत्तनम
Ans: (c)

372. निम्नलिखित में से कौन-से उद्योग मुम्बई पत्तन का लाभ उठाने वालों में प्रमुख हैं?

(a) लोहा और इस्पात उद्योग
(b) चीनी और सती वस्त्र उद्योग
(c) सूती वस्त्र और पेट्रो-रसायन उद्योग
(d) इंजीनियरी और उर्वरक उद्योग
Ans: (c)

373.निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्री बन्दरगाह और तेल परिष्करण केन्द्र दोनों है?

(a) विशाखापट्टनम, चेन्नई और मुम्बई
(b) कलकत्ता, क्विलोन और कांडला
(c) कोजिकोड, कटक और हलदिया
(d) मैंगलूर, हलदिया और विशाखापट्टनम
Ans:(a)

374. मिलान कीजिए : पत्तन राज्य

(a) भटकल 1. केरल
(B) ऐलेप्पी 2. तमिलनाडू
(C) ककीनाडा 3. कर्नाटक
(D) तूतीकोरिन 4. आंध्र प्रदेश
कूट :

(a) (B) (C) (D)

(a) 1342
(b) 4321
(c) 3142
(d) 2413
Ans: (c)

375.भारत का वह सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन-सा है, जो कुल यातायात के पांचवें भाग को संभालता है?

(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) मुम्बई
(d) विशाखापटनम
Ans: (c)

376. निम्नोक्त राज्यों में से कौन-सा अपने सुन्दर सागर पुलिनों (बीच) के लिए सबसे अधिक सुविख्यात है ?

(a) गुजरात
(b) गोआ
(c) तमिलनाडु
(d) उड़ीसा
Ans: (b)

377. निम्नलिखित में से अन्तर्देशीय नदी बंदरगाह कौनसा

(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d) तूतीकोरिन
Ans:(a)

378. निम्नोक्त बन्दरगाहों में से कौन-सा, भारत के पूर्वी तट पर स्थित है?

(a) काण्डला
(b) कोच्ची
(c) मार्मुगाओ
(d) पारादीप
Ans: (d)

379. भारत का पूर्वी तट पर स्थित पत्तन :

(a) कांडला और हल्दिया
(b) हल्दिया और कोचीन
(c) पारादीप और कांडला
(d) पारादीप और हल्दिया
Ans: (d)

380. निम्नलिखित में भारत का वह कौनसा बन्दरगाह है जिसे बन्दरगाह है जिस ‘मुक्त व्यापार क्षेत्र’ कहा जाता है ?

(a) कोच्चि
(b) पाराद्वीप
(c) कांडला
(d) तूतीकोरिन
Ans: (c)

381. भारत में कितनी मुख्य बंदरगाह हैं?

(a) 6
(b) 9
(c) 10
(d) 12
Ans: (d)

382. भारत का कृत्रिम बंदरगाह कौन सा है?

(a) कांडला
(b) मेंगलूर
(c) चेन्नई या मद्रास
(d) हल्दिया
Ans: (c)

383. भारत की “गण्डक” नाम की नदी को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है?

(a) विष्णुप्रिया
(b) शिवनंदिनी
(c) नारायणी
(d) बूढ़ी गंडक
Ans: (c)

384. तेल किसकी सहायक नदी है ?

(a) ताप्ती
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) यमुना
Ans: (b)

385. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है?

(a) इन्द्रावती
(b) सोन
(c) गोमती
(d) यमुना
Ans:(a)

386. फरक्का बैराज भारत तथा_के बीच विवाद का एक मुख्य कारण है।

(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) नेपाल
Ans:(a)

387. निम्नलिखित नदियों में से किस नदी के ऊपर जम्मू एवं कश्मीर राज्य में विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल बनाया जा रहा है?

(a) झेलम
(b) चिनाब
(c) इंडस
(d) रावी
Ans: (b)

388.भारत में निम्नलिखित नदियों में से किस नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है?

(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) गंगा
(d) नमृदा
Ans: (c)

389. भारत में कौन-सी नदी को खुला नाला कहा जाता है?

(a) गंगा
(b) यमुना
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी
Ans: (b)

390. सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन-सी नदी बहती है?

(a) गोदावरी
(b) गंडक
(c) ताप्ती
(d) नर्मदां
Ans: (d)

391. ताप विद्युत परियोजना के संदर्भ में कौन-सा जोड़ा सही

(a) तलचर – आंध्र प्रदेश
(b) कोरबा – उत्तर प्रदेश
(c) कवास – गुजरात
(d) रामागुंडम – मध्य प्रदेश
Ans: (c)

392. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल क्या है ?

(a) मिलाम
(b) गंगोत्री
(c) यमुनोत्री
(d) केमांगडुंग
Ans: (d)

393. सलाल जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है?

(a) हरियाणा
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) हिमाचल
(d) पंजाब
Ans: (b)

394. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे बड़ा बांध

(a) इंदिरा सागर बांध
(b) टिहरी बांध
(c) मेटुर बांध
(d) कोन्या बांध
Ans: (b)

395. उत्तर भारत में बाढ़ की घटनाएँ हाल में क्यों बढ़ी?

(a) वार्षिक वर्षा में वद्धि
(b) बाँधों में गाद अधिक जमने
(c) अपवाह क्षत्र में वन कटाई में वृद्धि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:(a)

396. तट आधारित इस्पात संयंत्र कहां स्थित है?

(a) तूतीकोरिन
(b) सलेम
(c) विशाखापटट्नम
(d) मंगलूर
Ans: (c)

397. ‘पोतभंजक’ उद्योग में भारत का कौन-सा राज्य अग्रणी है?

(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल
Ans:(c)

398. निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों के बारे में सत्य नहीं है?

(a) उनमें पूरे वर्ष पानी रहता है
(b) वे केवल वर्षा से पानी प्राप्त करती हैं
(c) वे वर्षा तथा पिघलते बर्फ से पानी प्राप्त करती हैं।
(d) उनमें से ज्यादातर बारहमासी है
Ans: (b)

399.भारत का सबसे ऊँचा जल-प्रपात किस राज्य में है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) असम
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
Ans:(d)

400. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?

(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) नर्मदा
(d)गोदावरी
Ans: (d)

401. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विंध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?

(a) चम्बल
(b) केन
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा
Ans: (d)

402. भारत में प्रायद्वीपीय नदी से संबद्ध सबसे ऊँचा निकास बेसिन कौन सा है?

(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) नर्मदा
Ans: (c)

403. कौन-सी नदी सबसे बड़े कृषियोग्य क्षेत्र को लाभ पहुँचाती हैं?

(a) गंगा
(b) सरयू
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा
Ans:(a)

404. निम्नलिखित में से कौन-सा जलाशय अलवण (ताजे) जल का स्रोत (संसाधन) नहीं है ?

(a) जयसमंद
(b) गंगा नदी
(c) यमुना नदी
(d) चिल्का झील
Ans: (c)

405. सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला तापी तथा इस नदी के बीच स्थित है:

(a) नर्मदा
(b) चम्बल
(c) बेतवा
(d) गंगा
Ans:(a)

406.जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहाँ पर स्थित है ?

(a) पारादीप
(b) कोचिन
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता
Ans: (c)

407. बिहार में बहने वाली चार नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है?

(a) कोयल
(b) सोन
(c) पुनपुन
(d)कारो
Ans: (b)

408. सबसे अंदर भूमि द्वारा घिरा पत्तन है :

(a) एन्नोर
(b) तूतीकोरिन
(c) कांदला
(d) विशाखापत्तनम
Ans: (d)

409. इनमें से कौन-सी नदी कच्छ के रण में समाहित होती

(a) साबरमती
(b) लूनी
(c) बेतवा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)

410. गोवा किस नदी पर अवस्थित है?

(a) नर्मदा नदी
(b) माण्डोवी नदी
(c) तापी नदी
(d) पेन्नार नदी
Ans: (b)

411. हीराकुंड बाँध किस नदी पर अवस्थित है ?

(a) दामोदर
(b) बराकर
(c) हुगली
(d) महानदी
Ans: (d)

412. कॉलम X और Y का मिलान करें:XY

I. कृष्णा      A. अमरकंटक
II. गोदावरी  B. सांगपो
III.ब्रह्मपुत्र C.नासिक
IV.नर्मदा D. महाबलेश्वर दोनों कॉलमों का सही योजन कौन-सा है ?

(a) IV-A, III-B, II-C,I-D
(b) I-C, II-D, III – B,IV-A
(c) I-C, II-D, III-A, IV-B
(d) इनमें में से कोई नहीं
Ans: (d)

413. कोलकाता किस प्रकार के बंदरगाह का उदाहरण है?

(a) प्राकृतिक
(b) तेल
(c) नौसैनिक
(d) नदीय
Ans: (d)

414. भारत में अलवण जल की सबसे बड़ी झील कौन-सी

(a) डल झील
(b) भीमताल झील
(c) वुलर झील
(d) नैनीताल झील
Ans: (c)

415. पोत निर्माण यार्ड – मझगाँव डॉक कहाँ स्थितहै ?

(a) विशाखापटनम
(b) कोची
(c) कोलकाता
(d) मुम्बई
Ans: (d)

416. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भारतीय भू-क्षेत्र से नहीं निकलती?

(a) गंगा
(b) महानदी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) सतलज
Ans: (c)

417. यदि देश का 20% या इससे अधिक क्षेत्र मानसून के मौसम में वर्षा की कमी से ग्रस्त हो जाता है, तो उसे क्या कहते हैं?

(a) बाढ़ वर्ष
(b) सूखा वर्ष
(c) अकाल वर्ष
(d) आत्मनिर्भरता वर्ष
Ans: (b)

418. भारतवर्ष का प्रथम हाइडल पॉवर प्रोजेक्ट कौन-सा है?

(a) केरल स्थित पैली वेसल
(b) तमिलनाडु स्थित पइकैरा
(c) कर्नाटक स्थित सिवासमुद्रम्
(d) आंध्रप्रदेश स्थित निजामनगरम्
Ans: (c)

419. तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?

(a) भारी जल संयंत्र
(b) जल विद्युत् उत्पादन
(c) केबल उद्योग
(d) एटोमिक रिएक्टर
Ans:(a)

420. राजस्थान नहर में पानी किस नदी से आता है?

(a) यमुना
(b) झेलम
(c) रावी
(d) सतलज
Ans: (d)

421. कुदनकुलम परियोजना किस राज्य में स्थित है?

(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) केरल
Ans: (b)

422. निम्नलिखित में से किस राज्य को टैंक सिंचाई का परंपरागत क्षेत्र माना जाता है?

(a) असम
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
Ans: (c)

423. निम्नलिखित नगरों में अलकनन्दा एवं भागीरथी कहाँ मिलकर गंगा नदी बनाती है?

(a) हरिद्वार
(b) ऋषिकेश
(c) रुद्रप्रयाग
(d) देवप्रयाग
Ans: (d)

424. गंगा-भागीरथी-हुगली नदी प्रणाली राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या …… है।

(a)1
(b)2
(c)3
(d)4
Ans: (a)

425. भारत में सबसे लम्बी झील का नाम बताएं?

(a) पैगांग झील
(b) पुलीकट झील
(c) कोल्लेरु झील
(d) वेम्बानाद झील
Ans: (d)

426.सियाचिन ग्लेशियर के पिघलने से बना पानी किस नदी का मुख्य स्रोत है?

(a) ब्यास
(b) सतलुज
(c) साइलोक
(d) नुबरा
Ans: (d)

427. यदि ह्वांग हो चीन का शोक है, तो बिहार का शोक कौन सी नदी है ?

(a) दामोदर नदी
(b) कोशी नदी
(c) यमुना नदी
(d) रवि नदी
Ans: (b)

428. निम्न में से कौन से “ब्रह्मपुत्र” नदी के वैकल्पिक नाम

(a) यमुना, यारलुंग जन्बो और त्संग्पो
(b) यमुना, मेघना और संग्पो यमुना
(c) जमुना, सियांग, यारलुंग जांग्बो और संग्पो
(d) जमुना, सियांग, यारलुंग जांग्बो, मेघना और त्संग्पो
Ans: (d)

429. उत्तरी-पूर्वी भारत में, …………. सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है।

(a) डल झील
(b) चिलिका झील
(c) लोकटक झील
(d) त्योसोमोरिरी झील
Ans: (c)

430. भारत में सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी कौन-सी है?

(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) महानदी
Ans: (b)

431. दामोदर वैली कॉर्पोरेशन क्या है?

(a) सांविधिक निकाय
(b) दामोदर घाटी की देखभाल करने वाला नगर निगम
(c) बिहार में स्थित निजी उद्यम
(d) गैर सरकारी संगठन
Ans:(a)

432. कौन-सी नदी अमरकंटक के पठार से निकलती है?

(a) नर्मदा नदी
(b) सोन नदी
(c) बेतवा नदी
(d) गोदावरी नदी
Ans:(a)

433. तिब्बत में किसका दूसरा नाम त्सांगपो है?

(a) कोसी
(b) गंडक
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) गंगा
Ans: (c)

434. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) महानदी
(d) कावेरी
Ans: (b)

435. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर_है

(a) यमुना नहर
(b) इंदिरा गाँधी नहर
(c) सिरहंद नहर
(d) अपर बाड़ी दोआब नहर
Ans: (b)

436. कोव्वाडा न्यूक्लियर पार्क परियोजना को किस राज्य में स्थापित करने का प्रस्ताव है?

(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
Ans: (c)

437. तिर्थी ओर (साइडवेज) अपरदन, जिससे नदी घाटी विस्तृत हो जाती है, ___कहलाता है।

(a) पार्शविक संक्षारण
(b) उर्ध्वाधर संक्षारण
(c) गौण संक्षारण
(d)माध्य संक्षारण
Ans:(a)

438. निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा सिंचाई संयंत्र है?

(a) बकिंघम नहर
(b) इंदिरा गाँधी नहर
(c) ऊपरी गंगा नहर
(d) ताजेवाला नहर
Ans: (b)

439. पंजाब में बड़ी संख्या में आप्लावन नहर हैं, इनमें जल कहाँ से आता है?

(a) झेमल नदी
(b) चेनाब नदी
(c) ब्यास नदी
(d) सतलज नदी
Ans: (d)

440. निम्नलिखित में से किन नदी समूहों का तिब्बत में जन्म होता है?

(a) ब्रह्मपुत्र, सिंधु और सतलज
(b) गंगा, सतलज और यमुना
(c) ब्रह्मपुत्र, गंगा और सतलज
(d) चिनाब, रावी और सतलज
Ans:(a)

441.निम्नलिखित में से कौन-सा फरक्का बैराज के निर्माण का उददेश्य नहीं था?

(a) बांग्लादेश को बहकर जाने वाले पानी को रोकना
(b) कोलकाता बन्दरगाह पर गाद के जमाव पर रोक लगाना
(c) कोलकाता बन्दरगाह के कटाव को रोकना
(d) गंगा नदी में जहाजों की आवाजाही को सुगम्य बनाना
Ans: (d)

442. गंगा-नदी और सिंधु नदी तंत्र के बीच कौन-सा क्षेत्र है जो जल-क्षेत्र को पृथक करता है?

(a) हरिद्वार
(b) नामचोबर्वा
(c) अलकनन्दा
(d) अम्बाला
Ans: (d)

443. भारत की सबसे लम्बी झील कौन-सी है?

(a) पैंगोंग झील
(b) पुलिकट झील
(c) कोलेरु झील
(d) वेम्बनाद झील
Ans: (d)

444.भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप में कौन-सी नदी देश के दूसरे सबसे बड़ी नदी क्षेत्र का निर्माण करती है?

(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) महानदी
Ans: (a)
445. किस नदी के बेसिन को भारत के उत्तरी 10 राज्यों द्वारा बाँटा गया है?
(a) 
सिंधु
(b) बह्मपुत्र
(c) दामोदर
(d) गंगा
Ans: (d)

446. कहाँ पर भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलने से गंगा बनती हैं?

(a) देव प्रयाग
(b) कर्ण प्रयाग
(c) गंगोत्री
(d) रुद्रप्रयाग
Ans:(a)

447. प्रायद्वीपीय भारत की एकमात्र बारहमासी नदी कौनसी हैं?

(a) गोदावरी
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) भीमा
Ans: (b)

448. निम्नलिखित में से कौन सी नदी का मुहाना (डेल्टा) नहीं है?

(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गोदावरी
(d) तापी (ताप्ती)
Ans: (d)

449. भाखड़ा नांगल परियोजना कौन-सी नदी पर है?

(a) गंगा
(b) सतलज
(c) कावेरी
(d) ब्रह्मपुत्र
Ans: (b)

450. गुरु जल (हेवी वाटर) का निर्माण कहाँ होता है?

(a) ट्रॉम्बे
(b) पटना
(c) दिल्ली
(d) भिलाई
Ans: (*)

451. भवानीसागर बाँध या लोअर भवानी बाँध किस राज्य में स्थित है?

(a) त्रिपुरा
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना
Ans: (c)

452. अहमदाबाद कौन-सी नदी के तट पर स्थित है?

(a) साबरमती नदी
(b) नर्मदा नदी
(c) बनास नदी
(d) लूनी नदी
Ans:(a)

453. बिलासपुर अवस्थित मानव निर्मित जलाशय गोविंद सागर निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हिमाचल प्रदेश
Ans:(d)

454. बांग्लादेश में गंगा का नाम क्या है?

(a) पद्मा
(b) गंगा
(c) दामोदर
(d) मेघना
Ans:(a)

455. नाथपा झाकड़ी विद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?

(a) सतलज
(b) झेलम
(c) चिनाब
(d) पद्मा
Ans:(a)

456. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर नहीं बहती है?

(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) कावेरी
(d) माही
Ans: (c)

457. मटूर बाँध किस राज्य में अवस्थित है?

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
Ans: (b)

458. निम्नलिखित में से कौन सा पहला बंदरगाह है जिसे गुजरात राज्य में स्वतंत्रता के बाद विकसित किया गया था?

(a) मुंद्रा
(b) कांडला
(c) हजीरा
(d) भावनगर
Ans: (b)

459. महात्मा गाँधी जल-विद्युत परियोजना किस जलप्रपात पर स्थित है?

(a) हुंडरू
(b) पायकरा
(c) जोग
(d) शिवसमुद्रम
Ans: (c)

460. नागार्जुन सागर परियोजना निम्न नदियों में से किस पर निर्मित है?

(a) सतलज
(b) झेलम
(c) नर्मदा
(d) कृष्णा
Ans: (d)

461. सिंचाई, ऊर्जा उत्पन्न करने और परिवहन उद्देश्यों के लिए भारत को सिंधु नदी से कितना जल उपयोग करने की अनुमति है?

(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 25%
Ans: (c)

462.जोग या गरसोप्पा जल प्रपात का नया नाम क्या है?

(a) महात्मा गाँधी जल प्रपात
(b) जवाहरलाल नेहरू प्रपात
(c) सरदार पटेल जल प्रपात
(d) राजीव गाँधी जल प्रपात
Ans:(a)

463. भारत की जलवायु पर निम्नलिखित में से किसका प्रभाव नहीं पड़ता?

(a) मॉनसून
(b) महासागरीय धाराएँ
(c) भूमध्यरेखा का सान्निध्य
(d) हिंद महासागर का अस्तित्व
Ans: (b)

464. मुम्बई में पुणे की अपेक्षाकृत अधिक वर्षा होती है, क्योंकि

(a) मुंबई पवनाभिमुखी है
(b) पूना (पुणे) अधिक ऊँचाई पर है
(c) मुंबई एक तटीय शहर है
(d) पुणे में मुंबई की अपेक्षाकृत वनस्पति अधिक है
Ans: (a)

465. दक्षिण पश्चिम मॉनसून कब तक सारे भारत में फैल जाता है?

(a) 5 जून
(b) 15 जून
(c) 1 जुलाई
(d) 15 जुलाई
Ans: (d)

466. वर्ष में 50 सेमी से कम वर्षा वाला क्षेत्र है

(a) मेघालय
(b) कश्मीर में लेह
(c) कोरोमंडल तट
(d) कोंकण तट
Ans: (b)

467. किस अवधि में पूरा भारतवर्ष दक्षिण-पश्चिमी मानसून के प्रभाव में आ जाता है?

(a) 1 ली से 10वीं जून
(b) 10वीं से 20वीं जून
(c) 20वीं से 30वीं जून
(d) 1 ली से 15वीं जुलाई
Ans: (b)

468. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा तट प्रचंड उष्णकटिबंधीय चक्रवातों से सर्वाधिक दुष्प्रभावित है?

(a) मालाबार
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कोंकण
(d) गुजरात
Ans: (b)

469. निम्नलिखित में से वे दो राज्य कौन-से हैं जिनमें लौटतेहुए मॉनसून के दौरान प्राय: चक्रवात आते हैं?

(a) कर्नाटक और केरल
(b) पंजाब और हरियाणा
(c) बिहार और असम
(d) आन्ध्र प्रदेश और उड़ीसा
Ans: (d)

470. निम्नलिखित में से किन भारतीय राज्यों में शीत ऋतु में पश्चिमी मौसम विक्षोभों के कारण वर्षा होती है ?

(a) पंजाब और हरियाणा
(b) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(c) केरल और कर्नाटक
(d) बिहार और पश्चिम बंगाल
Ans:(a)

471. निम्नलिखित में से किन महीनों के दौरान बंगाल की खाड़ी में बार-बार ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात आते हैं?

(a) अक्टूबर-नवम्बर
(b) मई-जून
(c) जनवरी-फरवरी
(d) मार्च-अप्रैल
Ans:(a)

472. भारत में निम्नलिखित में से वह फसल-मौसम कौन-सा है जो मई-जून में शुरू होता है और जिसमें धान और ज्वार, बाजरा आदि मुख्य फसलें उगाई जाती है ?

(a) वर्षा ऋतु
(b) रबी
(c) खरीफ
(d) शीत ऋतु
Ans: (c)

473. शीतऋतु के दौरान पंजाब में रबी की फसल के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी बौछार अनुकूल होती है ?

(a) जेट-प्रवाह द्वारा उत्पन्न बौछार
(b) आम बौछार
(c) पश्चिमी विक्षोभों द्वारा उत्पन्न बौछार
(d) काल-बैसाखी
Ans: (c)

474. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून से निम्नलिखित में से कहाँ वर्षा होती है?

(a) दक्षिणी-पूर्वी छोर (टिप) पर
(b) पश्चिमी तट पर
(c) उत्तर-पश्चिमी भारत में
(d) पूर्वी तट पर
Ans:(a)

475. जहाँ तक कृषि मंत्रालय के सरकारी वर्गीकरण का संबंध है, भारत में कितने कृषि-जलवायवी क्षेत्र हैं?

(a) 123
(b) 126
(c) 127
(d) 122
Ans: (b)

476. नागपुर में वर्षा कम होती है क्योंकि सह्याद्रि पर्वत के कारण यह

(a) पवनाभिमुख पार्श्व में स्थित है
(b) अभिसमुद्र पार्श्व में स्थित है
(c) समुद्रतट पार्श्व में स्थित है
(d) प्रतिपवन पार्श्व में स्थित है
Ans: (d)
477. अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में भारी वर्षा होती है
(a) 
गारो, खासी तथा जैंतिया की पहाड़ियों में
(b) छोटा नागपुर पठार में
(c) कोरोमंडल तट पर
(d) मालवा पठार में
Ans: (c)

478. भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व है:

(a) तापमान
(b) आर्द्रता
(c) पवन
(d) वृष्टि
Ans: (d)

479. किस पहाड़ी प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा होती है ?

(a) गारो
(b) खासी
(c) जैंतिया
(d) मिजो
Ans: (b)

480. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की अवधि के दौरान तमिलनाडु सूखा रहता है क्योंकि

(a) यह वृष्टि-छाया क्षेत्र में स्थित है
(b) ताप इतना अधिक है कि पवन ठंडी नहीं हो पाती
(c) पवन इस क्षेत्र तक नहीं पहुँचतीं
(d) इस क्षेत्र में कोई भी पर्वत नहीं है
Ans:(a)

481. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण (बोटानिकल सर्वे ऑफ इन्डिया) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) लखनऊ
(b) दा£जलिंग
(c) कोलकाता
(d) ऊटकमण्ड
Ans: (c)

482.निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में वन्य क्षेत्र सबसे कम

(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) हरियाणा
Ans: (d)

483. विश्व का अधिकांश न्यूजप्रिंट (अखबारी कागज) निम्नलिखित में से कहाँ से आता है ?

(a) शंकुवृक्षी वन
(b) पतझड़ी वन
(c) मैंग्रोव वन
(d) वर्षा प्रचुर वन
Ans:(a)

484.सुन्दरवन या “मैंग्रोव” वन कहाँ पाए जाते हैं ?

(a) कच्छ प्रायद्वीप
(b) पश्चिमी घाट
(c) कोंकण तट
(d) डेल्टाई पश्चिम बंगाल
Ans: (d)

485.प्रसिद्ध ‘गिर’ वन कहाँ स्थित हैं ?

(a) मैसूर
(b) कश्मीर
(c) गुजरात
(d) केरल
Ans: (c)

486. पूर्वी भारत के सुंदरबन एक उदाहरण है

(a) वन पारिस्थितिक तंत्र का
(b) मैन्ग्रोव पारिस्थितिक तंत्र का
(c) घासस्थल पारिस्थितिक यंत्र का
(d) समुद्री पारिस्थितिक तंत्र का
Ans: (b)

487. भारत में वर्षा वन पाए जाते हैं

(a) मध्य भारत में
(b) पूर्वी घाट में
(c) उत्तर-पूर्वी हिमालय और पश्चिमी घाट में
(d) उत्तर-पश्चिमी हिमालय और पूर्वी घाट में
Ans: (c)

488. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से सबसे अधिक वन-आच्छादन किस राज्य का है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) उड़ीसा
Ans: (c)

489. ‘चिपको आंदोलन’ किससे संबंधित है?

(a) वन्य जीव संरक्षण
(b) वन संरक्षण
(c) वैज्ञानिक कृषि
(d) वनोन्मूलन
Ans: (b)

490. असम और नगालैंड के पहाड़ी वनों में पाया जाने वाला भारत का एकमात्र कपि है:

(a) ओरांगउटान
(b) गिबन
(c) चिम्पैंजी
(d) गुरिल्ला
Ans: (b)

491. सुन्दरबन के जंगल को क्या कहा जाता है?
(a) गुल्म (स्क्रब) जंगल
(b) मैन्ग्रौव
(c) पर्णपाती जंगल (डिसीडुअस फॉरेस्ट)

(d) टुन्ड्रा
Ans: (b)

492. भारत सरकार ने पहली राष्ट्रीय वन नीति कब जारी की थी?

(a) 1952
(b) 1940
(c) 1942
(d) 1999
Ans:(a)

493. भारत के निम्नांकित क्षेत्रो में से कौन-सा चीड़ के वनों से संबद्ध है?

(a) रुहेलखंड
(b) बुन्देलखंड
(c) झारखंड
(d) उत्तराखंड
Ans: (d)

494.नीलगिरि पहाड़ियों में पेड़ की सामान्य जाति है :

(a) साल
(b) चीड़
(c) यूकेलिप्टस
(d) टीक (सागौन)
Ans: (c)

495.’वन महोत्सव’ किससे संबंधित है?

(a) पेड़ काटना
(b) पेड़ लगाना
(c) फसलों में वृद्धि
(d) पौधों का संरक्षण
Ans:(d)

496. भारत में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहाँ पाए जाते

(a) केरल में
(b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) उड़ीसा में
Ans:(a)

497.भारत का केंद्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित

(a) मद्रास
(b) लखनऊ
(c) दिल्ली
(d) बेंगलूरु
Ans: (b)
498. वनरोपण प्रक्रिया है
(a) 
वन साफ करने की
(b) और पेड़ लगाने की
(c) पेड़ काटने की
(d) वन संसाधनों को एकत्र करने की
Ans: (b)

499. जून के महीने में मानसून का फटना वर्षा लाता है

(a) केरल और कर्नाटक में
(b) केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी तट में
(c) केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ भागों में
(d) केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में
Ans: (b)

500. किस पहाड़ी प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा होती है?

(a) गारो
(b) खासी
(c) जेंतिया
(d) मिजो
Ans: (b)

501. दिल्ली में शीतकालीन वर्षा होती है

(a) दक्षिण पश्चिम मॉनसून के कारण
(b) उत्तर पूर्व मॉनसून के कारण
(c) रुढ़ वर्षा के कारण (d) पश्चिमी विक्षोभ के कारण
Ans: (d)

502. हिमालय में 3600मीटर से ऊपर एक विशिष्ट प्राकृतिक वनस्पति है

(a) अल्पाइन घास स्थल
(b) अल्पाइन वन
(c) शंकुवृक्षी वन
(d) उषोष्ण चीड़ वन
Ans:(a)

503. ग्रीष्मकाल 2013 में किस राज्य में भारी वर्षा और बादल फटने से लगभग 2000 गाँव, 1500 सड़कें और 150 पुल तबाह हो गए?

(a) मेघालय
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओड़िशा
(d) उत्तराखंड
Ans: (d)
504. गर्म शुष्क मौसम के दौरान भारतीय उपमहाद्वीप पर निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में निम्नतम दाब रहता है?
(a) 
कच्छ का रण
(b) राजस्थान
(c) पश्चिमोत्तर भारत
(d) मेघालय
Ans: (c)

505. भारत का कुल कितना भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि है?

(a)20%
(b)23%
(c)26%
(d)28%
Ans: (b)

506. भारत का सबसे सूखा भाग है

(a) पश्चिम राजस्थान
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
Ans:(a)

507. दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक हवाएँ बारिश के मौसम में भारतीय उप महाद्वीप से किसके कारण आकर्षित होती हैं?

(a) भूमध्य रेखा पर चक्रवात के बनने से।
(b) पूर्वी हवाओं के प्रभाव से।
(c) उत्तरी-पूर्वी व्यापारिक हवाओं के प्रभाव से।
(d) उत्तरी पश्चिम भारत में कम वायु दाब के होने से।
Ans: (d)

508. गंगा- ब्रह्मपुत्र डेल्टा क्षेत्र का वन निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?

(a) मॉनसून वन
(b) वर्षा वन
(c) पतझड़ वन
(d) सुंदरबन
Ans: (d)

509. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन से ढका हुआ है?

(a) गुजरात का अर्ध-शुष्क क्षेत्र
(b) पूर्वीघाट
(c) पश्चिमी घाट
(d) मध्य प्रदेश
Ans: (c)

510. ‘अक्टूबर गर्मी’ का प्रमुख कारण क्या है?

(a) गर्म और शुष्क मौसम
(b) बहुत कम वेग वाली हवाएँ
(c) भारत के गंगा मैदानों में निम्न दाब सिस्टम
(d) उच्च आर्द्रता के साथ संबद्ध उच्च तापमान
Ans: (d)

511. निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय पतझड़ी पौधा है जो दक्कन के पठार की विशेषता है?

(a) सागौन
(b) शीसम
(c) चंदन
(d) साल
Ans: (c)

512. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से भारत के पूर्वी-तट की अपेक्षा पश्चिमी तट पर ज्यादा वर्षा क्यों होती है?

(a) पूर्वी-तट की अपेक्षा यह तट सीधा है
(b) पश्चिमी घाट हवा को रोकती है जिससे बारिश होती है
(c) पूर्वी तट, पश्चिमी तट से चौड़ा है
(d) पूर्वी घाट हवा की दिशा के समानान्तर है
Ans: (b)

513. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में शीतकाल में निम्नलिखित में से किस कारण से वर्षा होती है?

(a) पश्चिमी विक्षोभ
(b) चक्रवाती अवदाब
(c) दक्षिण पश्चिमी मॉनसून
(d) निवर्तनी मॉनसून
Ans:(a)

514. हालांकि ऐसा कोई एकल सिद्धांत नहीं है जो दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की उत्पत्ति को स्पष्ट कर सके तथापि किसके दौरान पथ्वी और समुद्र के विशिष्ट तापन ही मुख्य प्रणाली मानी जाती है?

(a) सर्दी के महीने
(b) गर्मी के महीने
(c) चक्रवाती तूफान
(d) दक्षिणी-पश्चिमी व्यापारिक हवाओं का प्रवाह
Ans: (b)

515. भारत के कौन से राज्य में अधिकतम संख्या में ऑर्किड होते हैं?

(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) सिक्किम
Ans: (d)

516. भारत का “दैनिक मौसम मानचित्र” कहाँ तैयार तथा छापा (प्रिंट) जाता है?

(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) पुणे
Ans: (d)

517. भारत में वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) देहरादून
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) भोपाल
Ans: (a)

518. भारत में शीतोष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान केन्द्र कहाँ

(a) शिमला
(b) राँची
(c) देहरादून
(d) श्रीनगर
Ans:(a)

519. निम्नलिखित में से किस राज्य में मैंग्रोव वन का सबसे अधिक क्षेत्र है?

(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) पश्चिम बंगाल
Ans: (d)

520. भारत की कुल भूमि में से वन प्रदेश का प्रतिशत है:

(a) 30 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत से कम
(d) 33 प्रतिशत
Ans: (c)

521. भारतीय वानिकी संस्थान भारत के किस शहर में स्थित

(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) देहरादून
(d) शिमला
Ans: (c)

522. हिमालय वन अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?

(a) शिमला
(b) भूटान
(c) श्रीनगर
(d) देहरादून
Ans: (a)

गुंजाइश कम है पर यदि किसी प्रश्न का उत्तर गलत हो, तो कृपया हमे निचे दिए कॉमेंट्स बॉक्स में बताये, गिफ्ट के रूप में हम आपका नाम इस वेबसाइट में सुधार कर्ता के रूप में लिस्ट करेंगे, 😊

Leave a comment

free books

Expensive books became free

All important books & notes Download for free in one place.